नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका निधन शनिवार देर रात दुबई में हुआ. श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी के लिए दुबई गई हुईं थी और यहां अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. इस दौरान उनके साथ उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी मौजूद थी. अक्सर अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वालीं श्रीदेवी का 54 की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर आने के बाद से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फैंस, घर के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम


सोशल मीडिया पर देर रात से ही बॉलीवुड सितारें उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच कई सितारों ने उनके साथ अपनी यादें भी शेयर की हैं और साथ ही उनकी तस्वीरों को भी सांझा किया है. अचानक उनकी मृत्यु की खबर से बॉलीवुड में कई सितारें शॉक्ड हैं. यहां देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें- 


यह भी पढ़ेंदमदार पर्सनैलिटी वाली श्रीदेवी को लगता था बिल्ली से डर, जानें उनसे जुड़ी 20 अनसुनी बातें


ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने श्रीदेवी के परिवार के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की है.



एक दूसरे ट्वीट में रमेश बाला ने उनके बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.  



वहीं, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं श्रीदेवी को हमेशा इसी तरह से याद करना चाहता हूं.



महेश भट्ट ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, उनकी मुस्कुराहट हमेशा याद रहेगी. 



यह भी पढ़ें1 करोड़ की फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी, एक दिन का खर्चा था 25 लाख रुपये


फरहान अख्तर ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैंने सबसे पहले लम्हे फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के गाने मेघा ओ मेघा में मैंने उन्हें पहली बार देखा था. 



एक्ट्रेस जेनीलिया डिसूजा ने भी श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उनके साथ का अपना एक एक्सपीरियंस शेयर की है.  



बता दें, श्रीदेवी ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आईं थी और इस फिल्म में उनके काम के लिए उनकी काफी सरहाना हुई थी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें