Bollywood Controversial Movies: कुछ समय पहले रिलीज शाहरुख खान की पठान को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला था. दीपिका ने बिकिनी क्या पहनी जमकर हंगामा मचा तो वहीं 2018 में रिलीज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पद्मावत (Padmaavat) को लेकर भी खूब हो हल्ला हुआ. ना सिर्फ फिल्म का नाम विवाद के बाद बदल गया बल्कि काफी बदलाव भी किए गए. लेकिन फिर 41 साल पहले रिलीज एक फिल्म को लेकर हुए विरोध के आगे ये कुछ भी नहीं. ये फिल्म थी निकाह (Nikaah)...जिसे लेकर रिलीज से पहले खूब हंगामा हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के टाइटल पर था विवाद
1982 में रिलीज हुई थी निकाह फिल्म जिसमें राज बब्बर, दीपक पाराशर, सलमा आघा और तनुजा जैसे कलाकार थे. लेकिन जैसे ही फिल्म बनी और इसका प्रचार शुरू हुआ तो इसे लेकर विवाद होने लगा. सबसे पहले विरोध जताया गया इसके टाइटल को लेकर. दरअसल, फिल्म का टाइटल पहले ‘तलाक तलाक तलाक’ था और फिल्म मुस्लिम प्रथा तलाक और हलाला पर बनी थी. लिहाजा उस दौर के रुढ़िवादी मुसलमानों को ना तो टाइटल रास आया और ना ही फिल्म की कहानी. 
उस वक्त मेकर्स और फिल्म के खिलाफ 34 केस दर्ज हुए थे.



उस वक्त फिल्म की रिलीज रोकने पर भी बात चल रही थी. लेकिन मेकर्स बदलाव करने पर राजी हो गए. उन्होंने सबसे पहले टाइटल बदलकर निकाह कर दिया. वहीं फिल्म इस खास समुदाय को दिखाई गई और उनकी अनुनति के बाद ही इसे रिलीज करने का फैसला लिया गया. जब फिल्म आखिरकार रिलीज हुई तो इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. लोग इसे देखने के लिए लाइन लगाकर टिकट खरीदते थे. ये जबरदस्त हिट हो गई और इसी के साथ सलमा आघा भी भारत में पॉपुलर हो गईं जिन्होंने फिल्म में निलोफर का रोल निभाया था. वो ब्रिटिश एक्ट्रेस थीं जो पाकिस्तानी फिल्मों में भी खूब काम करती थीं और साथ ही हिंदुस्तानी फिल्मों में भी. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी