Sunny Deol and Aamir Khan: बॉलीवुड स्टार सनी देओल गदर 2 की सक्सेस के बाद से लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ करण जौहर के मोस्ट कंट्रोवर्शियल चैट शो कॉफी विद करण में भी हिस्सा लिया था. जहां सनी देओल ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. सनी देओल (Sunny Deol Movies) ने आमिर खान से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) संग अपने रिश्ते सुधरने को लेकर भी बात की. सनी ने साथ ही बताया कि आखिर उन्होंने सालों के बाद आमिर खान संग क्यों हाथ मिलाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों आमिर के साथ आए सनी?


गदर 2 (Gadar 2 Movie) की सक्सेस के बाद सनी देओल और आमिर खान एक ज्वाइंट प्रोजेक्ट कर रहे हैं. जिसका नाम लाहौर 1947 है, जो पार्टिशन के दौरान की कहानी पर बेस्ड होगा. इसी प्रोजेक्ट को लेकर सनी ने कॉफी विद करण सीजन 8 के दूसरे एपिसोड में बात की है. सनी का कहना है कि जब आमिर (Aamir Khan Movies) गदर 2 की सक्सेस पार्टी में आए तो उन्होंने कहा, 'वह मुझसे मिलना चाहते थे. तब मैंने सरप्राइज होकर अपने आप से पूछा कि ये किस बारे में हो सकता है. और फिर हम अगले दिन मिले और कुछ सुझाव और सहयोग पर बात की. फिर निष्कर्ष के बाद हम इस प्रोजेक्ट पर आए और इस तरह से यह हुआ.' 


क्या है लाहौर 1947?


लाहौर 1947 (Lahore 1947 Movie) को लेकर मेकर्स ने ज्यादा जानकारी तो रिवील नहीं की है. लेकिन प्रोजेक्ट के टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्वतंत्रता और पार्टिशन के दौरान का हो सकता है. हालांकि इसपर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अपडेट आना बाकी है. बता दें, यह आमिर खान और सनी देओल का पहला साथ में प्रोजेक्ट है. यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि सालों पहले दोनों एक्टर्स की आइकॉनिक फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई थीं.