Bollywood Retro Dev Anand Film Titles: साल 1923 को पंजाब के शकरगढ़, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है, में जन्म बॉलीवुड के 'सदाबहार हीरो' कहे जाने वाले देव आनंद ने 70 से 80 के दशक में हिंदी सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर खूब राज किया. देव आनंद के लिए फैंस की दीवानगी के बारे में हर कोई जानता है. लड़कियां उन पर अपनी जान छिड़कती थीं. इतना ही नहीं, एक समय ऐसा भी आया था जब उनके काला कोट पहनने पर रोक लगा दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देव आनंद खुद भी सिनेमा के इतने दीवाने थे कि उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त तक फिल्मों को बनाना जारी रखा. देव आनंद ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से की थी, लेकिन उसको असली पहचान साल 1948 में आई फिल्म 'जिद्दी' से मिली थी. देव आनंद ने अपने 65 सालों के फिल्मी करियर में लगभग 116 फिल्मों में काम किया था. आज भी उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं. 



न्यूजपेपर से लिया करते थे फिल्मों के टाइटल


उनके किस्सा आज भी उनके फैंस को रोमांचित करते हैं और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई.ऐसा ही एक किस्सा उनकी फिल्मों के टाइटल से जुड़ा है. बताया जाता है कि देव आनंद अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने तेज दिमाग के लिए भी जाने जाते थे. कहा जाता है कि जैसे दिमाग वाले देव साहब थे ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं. देव आनंद जब अपने करियर के पीक प्वाइंट पर थे तब वो अपनी फिल्मों के टाइटल न्यूजपेपर की हेडलाइंस से लिया करते थे.


'बड़े मियां छोटे मियां' से 'सिंघम अगेन' तक... 2024 में फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी ये हाई ऑक्टेन एक्शन से भरपूर फिल्में



इसलिए ऐसा किया करते थे एक्टर 


हालांकि, इसके पीछे की वजह भी बेहद खास थी. देव साहब ऐसा इसलिए किया करते थे, जिससे लोग उनकी फिल्मों से जुड़ा हुआ महसूस कर पाएं और ऐसा हुआ भी करता था. उनकी फिल्मों के हाउसफुल जाया करते थें. बता दें, देव आनंद का ये सिलसिला तब भी चला जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहीं थी, लेकिन फैंस के अंदर उनकी दीवानगी कभी कम नहीं हुई. आज भी उनकी फिल्मों और गानों को खूब पसंद किया जाता है.