जब `मैंने प्यार किया` के गाने में सलमान खान ने भाग्यश्री को लगाया था गले, तो फूट-फूटकर रोने लगी थीं एक्ट्रेस
Bollywood Retro: सलमान खान और भाग्यश्री ने एक साथ साल 1989 में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म `मैंने प्यार किया` से लीड अभिनेताओं के तौर पर डेब्यू किया था. हालांकि, इस फिल्म में काम करने से पहले भाग्यश्री ने एक शर्त रखी थी. चलिए बताते हैं क्या थी वो शर्त और क्यों शूट के बीच फूट-फूटकर रोने लगी थीं एक्ट्रेस.
Salman Khan-Bhagyashree Film Maine Pyar Kiya: सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में रेखा और फारुख शेख की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से किया था, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने साइड रोल अदा किया था. फिल्म में सलमान के अभिनय को क्रिटिक्स का बेहद प्यार मिला. इसके अलावा साल 1989 में सलमान ने लीड एक्टर के तौर पर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने शुरु किए थे.
इसी फिल्म से उनके साथ नजर आईं खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू दिया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी कमाल की थी. इतना ही नहीं, फिल्म में दोनों की जबरदस्त कमेस्ट्री को दर्शकों और क्रिटिक्स का बेहद प्यार मिला, लेकिन भाग्यश्री ने इस फिल्म में काम करने से पहले एक शर्त रखी थी. फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो शूटिंग के बीच फूट-फूटकर रोने लगी थीं. दरअसल, भाग्यश्री एक रूढ़िवादी परिवार से थी, जो फिल्मों में काम करना ठीक नहीं मानते थे.
गाने की शूटिंग के दौरान रोने लगी थीं भाग्यश्री
इस फिल्म में आने से पहले भाग्यश्री ने ये साफ तौर से कह दिया था कि वो फिल्म में एक भी किस सीन नहीं करेंगी, लेकिन जब फिल्म के सबसे फेमस गाने 'कबूतर जा जा' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उन्हें गले लगाया तो भाग्यश्री फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद उनको सलमान, फिल्म की बाकी टीम मेंबर्स और निर्देशक सूरज बड़जात्या ने उनको संभाला और चुप करवाया. इसके बाद उनसे रोने का कारण पूछा गया कि आखिर वो सीन के दौरान रोने क्यों लगी थीं?
इस वजह से रोने लगी थीं एक्ट्रेस
तब भाग्यश्री ने बताया कि आजतक उनको कभी किसी भी पुरुष ने गले नहीं लगाया था, तो वो बहुत घबरा गई थीं और इसी घबराहट में वो रोने लगीं. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन जितनी पहचान उनको इस फिल्म से मिली थी उतनी किसी और फिल्म से नहीं मिल पाई. बता दें अपनी पहली ही फिल्म से डेब्यू करने के बाद भाग्यश्री ने साल 1990 में महज 19 साल की उम्र में बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. हालांकि, वो इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं.