Comedian Kettan Singh apologises Karan Johar: फिल्ममेकरण करण जौहर ने एक टीवी शो के प्रोमो पर निराशा व्यक्त करते हुए रविवार रात, 5 मई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. करण जौहर ने इस पोस्ट में अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने एक कॉमेडियन को अभद्र तरीके से उनकी नकल करते हुए देखा. हालांकि, उन्होंने शो या कॉमेडियन का नाम नहीं लिया था. हालांकि, अब इस कॉमेडियन ने खुद आगे आकर करण जौहर से माफी मांगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केतन सिंह (Kettan Singh) ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा करण जौहर (karan Johar) को कभी भी हर्ट करने का नहीं था. उन्होंने कहा, ''मैं करण (जौहर) सर से माफी मांगता हूं. सबसे पहले, मैं जो भी अभिनय करता हूं, क्योंकि मैं कॉफी शो में करण जौहर को बहुत देखता हूं, मैं उनके काम का फैन हूं. मैंने उनकी लेटेस्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 5 से 6 बार देखी है. मैं उनके काम और उनके शो का बहुत बड़ा फैन हूं.''


क्यों बॉबी देओल को लॉन्च करने से डर गए थे शेखर कपूर? शूटिंग शुरू होने से पहले ही भाग गए


'मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था'
कॉमेडियन ने आगे कहा, ''अगर मेरी हरकतों से उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा. मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था. लेकिन अगर मैंने कुछ गलत किया तो मैं उनसे माफी मांगता हूं.''


ईशा मालवीय ने Ex बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के कमेंट का दिया जवाब, बोलीं- 'मेरी लाइफ में काफी...'

केतन सिंह ने करण जौहर से मांगी माफी
केतन सिंह ने कहा कि करण जौहर ने संभवतः पूरा एपिसोड नहीं देखा, बल्कि सिर्फ प्रोमो देखा. उन्होंने कहा, ''मैं एपिसोड देखने के बाद लोगों और करण सर का रिएक्शन देखना चाहूंगा. मैं अपमान नहीं करना चाहता सर. कई कलाकार करण सर की नकल नहीं करते. मैं इसे कुछ साल पहले 'द कपिल शर्मा शो' में करता था. मैंने इसे पहली बार 'मैडनेस मचाएंगे' पर किया था. माफी के अलावा मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं.''



करण जौहर ने क्या लिखा था पोस्ट में
बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ''मैं बैठा था और अपनी मां के साथ टेलीविजन देख रहा था... और मैंने एक रिएलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो एक रिस्पेक्टेबल चैनल पर आ रहा था... एक कॉमेडियन मेरी मिमिक्री कर रहा था, लेकिन बहुत बुरी... मैं ऐसा ट्रोल्स और फेसलेस और नेमलेस लोगों से एस्पेक्ट करता हूं, लेकिन जब आप अपनी ही इंडस्ट्री के लोग किसी का अपमान करते हैं, और वह भी किसी ऐसे का, जो इंडस्ट्री में 25 सालों से ज्यादा वक्त से है... तो यह उस समय के बारे में बहुत कुछ बताता है, जिसमें हम रहते हैं... इसने मुझे गुस्सा नहीं दिलाया, बल्कि दुखी कर दिया!''