दीपिका पादुकोण TIME-100 की पॉवरफुल लोगों की लिस्ट में शामिल
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. इस साल दीपिका के नाम एक और उपलब्द्धि लगी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड से लकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बार फिर से खबरों में हैं. दीपिका इस साल टाइम की मोस्ट पावरफुल 100 लोगों की लिस्ट में जगह बनाने वाली अकेली बॉलीवुड एक्टर बनी हैं. फिल्म 'पद्मावत' के बाद से ही दीपिका का पापुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. टाइम्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की टाइम की वार्षिक सूची उन लोगों की सूची है जिनके बारे में हमारा मानना है कि यह समय उनका है. दीपिका के अलावा भारतीय क्रिकेट सनसनी विराट कोहली और ओला कैब के को-फाउंडर भावीश अग्रवाल ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है.
मैगजीन की कलाकारों की लिस्ट में निकोल किडमैन, स्टर्लिंग के ब्राउन, रयान कुगलर और गेल गेडट भी हैं. इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से गायिका रिहाना, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर भी शुमार हैं.
वहीं हॉलीवुड फिल्म xXx 4 में दीपिका पादुकोण के अपोजिट नजर आए एक्टर विन डीजल ने मैगजीन में दिए इंटरव्यू में दीपिका के बारे में कहा कि दीपिका पहली एक्टर थीं जिन्हें सबसे पहले कास्ट किया गया था. दीपिका अपनी प्रतिबद्धता को एक सच्चे परफॉर्मर की तरह एक नए स्तर तक ले गईं. यह अपने आप में दुर्लभ है. सभी को पता है कि वह कितनी खूबसूरत हैं. कोई भी आपको इस बात की जानकारी दे सकता है कि उनकी कॉमेडी की टाइमिंग कितनी अच्छी है, लेकिन वह सिर्फ एक स्टार नहीं हैं. वह अभिनेत्रियों की भी अभिनेत्री हैं.
बता दें कि टाइम मैगजीन हर साल दुनियाभर के 100 सबसे प्रभावशाली पुरुष और महिला को चुनकर सूची जारी करता है. ये 15वां मौका है जब ये सूची मैगजीन जारी की गई है.