ईशा-भरत के तलाक से दुखी हैं धर्मेंद्र, देओल परिवार के मुखिया की राय- एक बार फिर सोच-विचार करें!
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के तलाक की खबरों ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया. अब तक ईशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने के फैसले पर परिवार का रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि ईशा खुद अलगाव की खबरों को कंफर्म कर चुकी हैं.
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के तलाक की खबरों ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया. अब तक ईशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने के फैसले पर परिवार का रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि ईशा खुद अलगाव की खबरों को कंफर्म कर चुकी हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि धर्मेंद्र बेटी का घर टूटता नहीं देखना चाहते हैं. वह तो चाहते हैं कि ईशा देओल और भरत दोनों ही अपने फैसले के बारे में एक बार फिर सोच विचार करें. ताकि दोनों की बेटियों की जिंदगी पर कोई असर न पड़े. 'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से पता चला है कि धर्मेंद्र ईशा देओल के अलग होने की खबरें सुनकर परेशान और दुखी हैं. सूत्रों ने बताया, 'कोई भी माता पिता नहीं चाहता है कि उनके बच्चों का घर टूटे. धर्मेंद्र जी भी बतौर फादर बच्चों का दर्द समझ सकते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि वह बेटी के फैसले के साथ नहीं है. वह बेटी के साथ खड़े हैं मगर वह चाहते हैं कि बच्चे एक बार फिर सेपरेशन के फैसले पर दोबारा विचार करें.'
ईशा देओल के तलाक पर पिता की राय! इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि धर्मेंद्र को ईशा की दोनों बच्चियों की बहुत फिक्र है. मालूम हो, भरत तख्तानी और ईशा देओल की दो बेटियां हैं राध्या और मिरहा. सूत्रों ने आगे कहा, ' ईशा और भरत, पिता धर्मेंद्र की बहुत इज्जत करते हैं. भरत भी देओल परिवार में बेटे की तरह है. धर्मेंद्र तो ईशा के बहुत करीब भी हैं. ऐसे में धर्मेंद्र चाहते हैं कि ईशा अपने फैसले पर एक बार फिर सोचें. उनका मानना है कि ये फैसला बच्चों पर असर डाल सकता है.'
हेमा मालिनी हैं बेटी के फैसले के साथ 'जूम' की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि हेमा मालिनी अभी तक इस मामले में चुप हैं. क्योंकि वह नहीं चाहती हैं कि वह किसी भी तरह ईशा की जिंदगी पर में दखलअंदाजी करें. मगर वह बेटी के फैसले के साथ एकदम खड़ी हैं.