Dharmendra Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. फिर चाहे हेमा मालिनी (Hema Malini) का धर्मेंद्र की पहली वाइफ के बच्चों से रिश्ता हो या फिर उनकी और धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी से जुड़ी किस्से कहानियां. लेकिन क्या आपको पता है जब हेमा मालिनी की डिलीवरी होने वाली थी तो एक्टर ने इस बात को सभी से छिपाकर रखना चाहते थे. इसी वजह से धर्मेंद्र ने उस वक्त ऐसा कदम उठाया था कि जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1980 में की थी शादी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1980 में इंटीमेट वेडिंग की थी. खबरों की मानें तो पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) को तलाक दिए बगैर हेमा से शादी की थी. कहा जाता है कि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था.


 



 


बुक कर लिया था पूरा अस्पताल
'जीना इसी का नाम है' सीरियल में हेमा मालिनी की फ्रेंड नीतू कोहली ने धर्मेंद्र के सीक्रेट का खुलासा किया था. नीतू कोहली ने बताया था कि 'जब ईशा का जन्म होने वाला था तो किसी को नहीं पता था कि हेमा मालिनी प्रेग्नेंट हैं. इसी वजह से धरम जी ने पूरा अस्पताल ही बुक कर लिया था. नर्सिंग होम में करीबन 100 कमरे थे और सारे बुक कर लिए थे.'


 



 


धर्मेंद्र की मां थी सपोर्टिव
इसके साथ ही कहा कि 'उस वक्त किसी को कानों कान खबर नहीं थी कि धर्मेंद्र ने ऐसा किया है.' वहीं अपनी प्रेग्नेंसी का जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में किया है. इसमें हेमा ने बताया कि उनकी सास सवांत कौर काफी सपोर्टिव थीं जब वो प्रेग्नेंट थी. आपको बता दें, हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की शादी के बाद कई बार प्रकाश कौर ने अपने दिल का हाल बयां किया है. प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं.