मिस वर्ल्ड का खिताब जीत बॉलीवुड में किया डेब्यू, बिग बॉस में भी आईं नजर, सिर्फ 3 फिल्मों का रहा करियर
Kahan Gum Ho Gaye Siatre: डायना हेडन ने 2003 में `तहजीब` के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. इस फिल्म में शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडर, अर्जुन रामपाल, दिया मिर्जा, ऋषि कपूर, नम्रता शिरोडकर, सतीश कौशिक जैसे कलाकार थे. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ 2 और फिल्में कीं.
Kahan Gum Ho Gaye Siatre: मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद अधिकतर भारतीय मॉडल फिल्मों की दुनिया में कदम रखती हैं. इनमें से कुछ सफल होती हैं तो कुछ सालों तक अपनी किस्मत आजमाने के बाद गुम हो जाती हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जिन्होंने भारत को मिस वर्ल्ड का खिताब दिलवाया. इसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनका करियर महज 4 फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया. यह कोई और नहीं, बल्कि मिस वर्ल्ड 1997 की विजेता डायना हेडन (Diana Hayden) हैं.
1973 में हैदराबाद, तेलंगाना में जन्मीं डायना हेडन एक एंग्लो-इंडियन क्रिश्चिय परिवार से ताल्लुक रखती है. डायना ने महज 13 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था, जब वह स्कूल में पढ़ा करती थीं. 21 साल की उम्र में उन्होंने बतौर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर काम किया. 23 साल उम्र में डायना ने अपनी ब्यूटी पेजेंट की जर्नी को शुरू किया. 1997 में उन्होंने मिस वर्ल्ड 47वें संस्करण में भारत को रिप्रेजेंट किया और खिताब जीता. वह भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड खिताब जीतने वाली तीसरी महिला बनीं.
1997 में जीता मिस वर्ल्ड का खिताब
1997 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद डायना हेडन को कई बड़े ब्रान्ड्स के विज्ञापन मिले. इसके साथ ही वह क्राई, ग्रीनपीस, पेटा जैसी कई संस्थाओं के साथ भी जुड़ गईं. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद डायना हेडन लंदन चली गईं और वहां 'रॉयल अकेडमी ऑफ ड्रामाटिक आर्टस' में एक्टिंग की पढ़ाई करने लगीं. उन्होंने लंदन के ड्रामा स्कूल से भी पढ़ाई की. उन्होंने उन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका में शेक्सपियर के 'ओथेलो' के फिल्मी वर्जन से से स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की.
2003 में रखा बॉलीवुड में कदम
डायना हेडन ने 2003 में 'तहजीब' के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. इस फिल्म में शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडर, अर्जुन रामपाल, दिया मिर्जा, ऋषि कपूर, नम्रता शिरोडकर, सतीश कौशिक जैसे कलाकार थे. इसके बाद 2004 में डायन ने 'अब... बस' नाम की फिल्म की. इसके बाद डायना हेडन 2012 में करण सिंह ग्रोवर के साथ 'लॉरी: द लविंग डॉल' नाम की फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद से वह बॉलीवुड से दूर हैं.
'बिग बॉस' में भी आईं नजर
डायना हेडन 2008 में टेलीविजन रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. बिग बॉस में छठे नंबर पर रही थीं. 2000 से लेकर 2012 तक डायना हेडन ने कई बड़े इंटरनेशनल शोज को जज किया या होस्ट किया.
2013 में की अमेरिकी बिजनेसमैन से शादी
डायना हेडन ने 2013 में अमेरिक बिजनेसमैन कॉलिन डिक के साथ परिवार और करीबी दोस्त के बीच शादी कर ली. यह शादी लॉस वेगास के एक नाइट क्लब में हुई थी. 2016 में डायना ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद 2017 में उन्होंने एक बार फिर पुष्टि की थी कि वह मां बनने वाली हैं. इसके बाद 2018 में वह जुड़वां बच्चों- एक बेटा और एक बेटी की मां बनीं.