Dilip Kumar Mumbai Bungalow: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का मुंबई के पाली हिल वाला बंगला एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गया है. कई सालों तक केस चलने के बाद एक्टर के बंगले को अब तोड़कर एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार (Dilip Kumar House) के आधे एकड़ एरिया में फैले आलीशान बंगले को तोड़कर जो 11 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव है, उसमें दिग्गज एक्टर की याद में एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई सालों तक कानूनी पेच में फंसा था दिलीप कुमार का बंगला!


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार (Dilip Kumar Mumbai) के पाली हिल स्थित प्रॉपर्टी पर कई सालों तक केस चला था. दिलीप कुमार के परिवार से ऐसा दावा किया गया था कि किसी बिल्डर ने उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया है और फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार कर लिए हैं. लेकिन कई सालों तक केस चलने के बाद 2017 में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) को प्रॉपर्टी वापस मिल गई थी. 


11 मंजिला बिल्डिंग में बनेगा म्यूजियम!


खबरों की मानें तो दिलीप कुमार (Dilip Kumar Family) का परिवार अब पाली हिल वाली प्रॉपर्टी को एक आलीशान प्रोजेक्ट में तबदील करना चाहता है. साथ ही साथ 11 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग में दिलीप कुमार की याद में एक म्यूजियम बनाने की परमिशन दिलीप कुमार की फैमिली की तरफ से मिल गई है. नवभारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक है इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद करीब 900 करोड़ का रेवेन्यू होगा. 


1953 में खरीदा था एक्टर ने बंगला?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार (Dilip Kumar Net Worth) ने यह बंगला साल 1953 में एक शख्स से 1.4 लाख रुपयों में खरीदा था. बता दें, एक्टर दिलीप कुमार 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, जब दिलीप कुमार का निधन हुआ तब उनकी उम्र 98 साल थी.