मुंबई: 7 साल पहले 'काय पो छे (Kai Po Che)' फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर मुकेश छाबड़ा ने जहां 800 लोगों के ऑडिशन के बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की काबिलियत को पहचाना, तो वहीं अपने इस दोस्त की पहली फिल्म में हीरो बनकर सुशांत ने दोस्ती का फर्ज निभाया. मुकेश छाबड़ा ने बताया कि सुशांत को इस बात का यकीन हो गया ता कि वह फिल्म बनाएंगे. मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'एक बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा दिल फिल्म बनाने में हैं, किसी दिन तुम खुद अपनी ही फिल्म का निर्देशन करोगे. सुशांत ने मुझसे वादा किया कि मैं जिस दिन फिल्म बनाऊंगा वो मेरे फिल्म में काम करेंगे.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश की फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज होने के लिए तैयार है. सुशांत के बारे में याद कर वो कहते हैं कि, 'मुझे पता था कि मैं अपनी पहली फिल्म बना रहा था और एक महान अभिनेता के अलावा मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी, जो मुझे एक दोस्त के रूप में समझे, जो मेरे करीबी में से हो, कोई ऐसा व्यक्ति जो मेरे साथ खड़ा होगा... इस पूरी यात्रा के दौरान. मुझे याद है कि बहुत पहले सुशांत ने मुझसे वादा किया था कि जब भी मैं अपनी पहली फिल्म बनाऊंगा, तो वह इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया. इसलिए जब मैंने उन्हें 'दिल बेचारा' के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े तुरंत हामी भर दी. हमारे पास हमेशा से एक मजबूत भावनात्मक संबंध था.'



उन्होंने कहा, 'वह हमेशा दृश्य को बेहतर बनाने में मेरी मदद करते थे. वह मेरे साथ पढ़ता था और अगर किसी भी समय उसे लगता है कि रचनात्मक रूप से दृश्य में सुधार किया जा सकता है, तो वह हमेशा मुझे बताते थे. हम साथ बैठते थे और स्क्रिप्ट पर विस्तार से चर्चा करते थे. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी अभिनित फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई 2020 को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें