विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की नई फिल्म आ रही है 'द साबरमती रिपोर्ट'. इसे एकता कपूर ने ही प्रोड्यूस किया है. बुधवार को इसके ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर ने धर्म को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं मतलब सेकुलर. उन्हें सभी धर्मों का सम्मान है. मगर जब वह लाल टीका माथे पर लगाया करती थीं तो लोग उनका मजाक बनाते थे. बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो छिप-छिपकर ऐसा करने में यकीन रखते हैं. एकता कपूर का ये बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को 'द साबरमती रिपोर्ट' ट्रेलर लॉन्च का इवेंट था. जहां प्रेस से बात करते हुए एकता कपूर ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. जहां उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी बात शुरू की. उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम ने बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनाई है जिसमें किसी को भी टारगेट नहीं किया गया है.


धर्म को लेकर एकता कपूर क्या बोलीं
एकता कपूर ने कहा, 'मैंने कभी भी जिंदगी में डरकर काम नहीं किया है. मैं हिंदू हूं. हिंदू का मतलब होता है सेकुलर. मैंने कभी किसी भी धर्म को लेकर कमेंट नहीं किया है. पहले मैं टीका लगाती थी. मेरे पर बहुत से जोक बने. मुझे मेरे ही धर्म को कैरी करने पर ट्रोल किया जाता था. अंगूठियां-कंगन पहनने पर भी मजाक बनता था. कुछ लोग तो छिपकर पूजा करते हैं. कहते हैं कि चलो मैं आपके विश्वास के लिए कर लेता हूं. मेरा मानना है कि इसमें शरमाना क्यों. '


हॉरर, एक्शन और रोमांस से चूर हैं ये टॉप 10 फिल्में, Jio पर सब फिल्मों को कुचलकर नंबर 1 बनी ये तमिल मूवी


 


द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर रिलीज
27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को दिखाते हुए, द साबरमती रिपोर्ट बनाई गई है. फिल्म में लीड रोल में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा  हैं. इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन ने बनाया है.यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.