Showtime Web Series: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों शो टाइम वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में है. जिसके पीछे की वजह इमरान और मौनी का किसिंग सीन है. इस सीन के वायरल होने के बाद इमरान एक बार फिर से अपनी सीरियल किसर वाली इमेज में कमबैक कर रहे हैं. वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान इमरान ने अपनी निजी लाइफ को लेकर ऐसी बात बताई की आप हैरान रह जाएंगे.एक्टर ने बताया कि वो लंबे वक्त से एक ही डाइट फॉलो कर रहे हैं. इस वजह से वाइफ तलाक की धमकी भी दे चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो साल से खा रहे एक ही तरह का खाना
इमरान हाशमी ने जेनिस सिकेरा से इंटरव्यू के दौरान कई बातें कहीं. एक्टर ने अपनी डाइट को लेकर भी ऐसी बात बताई कि आप चौंक जाएंगे. इमरान ने कहा कि वो बीते 2 साल से एक ही तरह का खाना डेली खा रहे हैं. जिस वजह से वाइफ लगातार तलाक की धमकी देती रहती है. एक्टर ने कहा- 'मेरी पत्नी मुझे छोड़ना चाहती थी. वो लगातार धमकी दे रही है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. बीते 2 साल से एक ही डाइट को फॉलो कर रहा हूं. ये बात वाइफ को बिल्कुल भी पसंद नहीं है.'  


 



 


क्या खाते हैं इमरान हाशमी?
इमरान ने बताया कि वो रोजाना लंच और डिनर में सलाद, एवोकाडो, ब्रसल स्प्राउट और रॉकेट लीव्स खाते हैं. इसके अलावा दोनों टाइम कीमा और स्वीट पोटैटो खाते हैं.


 



 


ये है बड़े प्रोजेक्ट्स
इमरान हाशमी आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे. इमरान की आने वाली वेब सीरीज 'शोटाइम' के अलावा सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' शामिल है. इसके अलावा 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जी2' दो तेलुगु फिल्म है.