February 2024 Upcoming OTT Release: `आर्या` से `भक्षक` तक, फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होगीं ये फिल्में और वेब सीरीज
February में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज ऑनलाइन रिलीज हो रही हैं. इससे घर बैठे आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा. जानिए ये फिल्में कौन सी है और इन्हें आप कहां पर देख सकते हैं.
February 2024 Upcoming OTT Release: ओटीटी पर फरवरी के महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में धमाल मचाने वाली है. इस बार आपको घर बैठे सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस और एक्शन का डोज मिलेगा. इसके साथ ही ये महीना कई एडवेंचरस फिल्मों से भरपूर होगा. जानिए इस महीने कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी.
आर्या 3 : अंतिम वार - 9 फरवरी (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)
'आर्या' के दोनों सीजन फैंस को खूब पसंद आए. वहीं अब तीसरे सीजन के क्लाइमेक्स को लेकर फैंस 9 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं. इसी दिन 'आर्या' दुश्मनों पर अंतिम वार करेगी. सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
लंतरानी- 9 फरवरी ( जी 5)
जितेंद्र कुमार एक और फिल्म 'लंतरानी' लेकर आ रहे हैं. इसमें वो जॉनी लीवर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इन्होंने कैप्शन में बताया कि लंतरानी का मतलब होता है बड़ी-बड़ी बातें हांकना. ये मूवी जी 5 पर 9 फरवरी को रिलीज होगी.
खिचड़ी 2- 9 फरवरी (जी 5)
अगर आप किसी कॉमेडी फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार 9 फरवरी को खत्म होने वाला है. आप सभी को हंसा हंसाकर लोटपोट करने 'खिचड़ी 2' आ रही है. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.
भक्षक - 9 फरवरी (नेटफ्लिक्स)
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें भूमि के अलावा आदित्य श्रीवास्तव और संजय मिश्रा है. इसमें भूमि पत्रकार की भूमिका में है.
द इंद्ररानी मुखर्जी स्टोरी बिहाइंड ट्रुथ- 23 फरवरी (नेटफ्लिक्स)
आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी केस तो आपको याद ही होगा. इस पर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
अवतार: द लास्ट एयरबंडर- नेटफ्लिक्स (22 फरवरी)
22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर 'अवतार: द लास्ट एयरबंडर' रिलीज होगी. ये सीरीज 10 एपिसोड की होगी.
मिस्चर एंड मिसेज स्मिथ- प्राइम वीडियो (2 फरवरी)
डोनाल्ड ग्लोवर, माया, वैगनर मौरा, जॉन टर्टुरो, पॉल डानो और अलेक्जेंडर जैसे कई सितारे हैं. ये सीरीज 2 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.