फिरोज खान की मौत से टूट गए थे फरदीन खान, बोले- मेरे लिए सब कुछ खत्म हो चुका था
Fardeen Khan ने हाल ही में अपने उस बुरे वक्त के बारे में बात की जिसमें वो पूरी तरह से टूट गए थे. ये वो वक्त था जब फिरोज खान की मौत हुई थी. फिरोज खान ने साल 2009 में कैंसर से जंग लड़ते हुए आखिरी सांस ली थी.
Fardeen Khan on Firoz Khan: फरदीन खान (Fardeen Khan) ने फैट टू फिट होकर फिर से बॉलीवुड में वापसी की है. हाल ही में ये अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' नजर आए थे. एक्टर ने अपने उस दौर की बात की जब वो पूरी तरह से टूट गए थे. ये वो वक्त था जब उनके पिता और वेटरन एक्टर फिरोज खान इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके थे. उस वक्त एक्टर का ऐसा हाल हो गया था कि उन्हें खुद को संभालने में काफी वक्त लग गया.
अंदर तक टूट गए थे
फरदीन खान ने इस बारे में हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की. इस इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- 'पिता की मौत से वो अंदर तक टूट गए थे. ये भी एक वजह है कि वो इतने लंबे वक्त तक एक्टिंग से दूर रहे. फिरोज खान को लंग कैंसर था जिसे लड़ते हुए उनका निधन हो गया था.'
2 साल थे सबसे मुश्किल
फरदीन ने कहा कि 'उनकी जिंदगी के वो 2 साल सबसे ज्यादा मुश्किल वाले थे. क्योंकि पिता कैंसर से जूझ रहे थे. मुझे वक्त चाहिए था. उनकी मौत ने मेरे लिए सब कुछ खत्म कर दिया था. इस वक्त मैंने अपने परिवार और वाइफ नताशा माधवानी पर ज्यादा फोकस किया.' दरअसल, उस वक्त ऐसी भी खबरें आई थीं कि फरदीन और उनकी वाइफ अलग हो गई हैं. हालांकि दोनों लंदन शिफ्ट हो गए थे क्योंकि उनकी वाइफ नताशा को कनसीव करने में कुछ दिक्कतें आ रही थीं.
सिर्फ 2 साल का लिया था ब्रेक
फरदीन वैसे तो लंबे वक्त से इंडस्ट्री से दूर थे. लेकिन इस बारे में बात करत हुए एक्टर ने कहा कि 'उन्होंने पेरेंटहुड एन्जॉय करने के लिए सिर्फ 2 साल का ब्रेक लिया था. लेकिन अब मुझे लगता है कि काश मैंने वो ब्रेक ना लिया होता. लेकिन बस इस बात की तसल्ली है कि मेरे दो बच्चे हैं जिनके साथ मैं खूब टाइम बिताता हूं. मैं जब वापस आया तो लोगों ने कई सवाल पूछे. लेकिन सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं दिमाग में ये तय करके आया कि नया करियर शुरू कर रहा हूं. लेकिन इतना जरूर है कि लंबे वक्त बाद इंडस्ट्री में वापसी करना काफी मुश्किल होता है वो भी 50 की उम्र में.' आपको बता दें, फरदीन खान हाल ही में संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' और अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' नजर आए.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.