रिपब्लिक डे 2024 के मौके पर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर से लेकर करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारों से सजी 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में 'फाइटर' का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है, जो बताता है कि सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म कैसी है. वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन के पिता व मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने भी फिल्म को लेकर रिएक्ट किया है. तो चलिए बताते हैं कि 'फाइटर' के शुरुआती रिव्यू कैसे आ रहे हैं. पहले बात करते हैं 'फाइटर' के पहले रिव्यू की जिसे किया है फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने. उन्होंने 'फाइटर' को वन वर्ड में 'ब्रिलियंट' बताया है. मतलब ये कि बहुत ही धांसू. वह सोशल मीडिया का रिव्यू करते हुए लिखते हैं, ' 'वॉर', 'पठान' और अब 'फाइटर'... सिद्धार्थ आंद हैट ट्रिक है ये तीसरी फिल्म. एरियल कोम्बेट, ड्रामा, इमोशंस और देशभक्ति का गजब का तड़का लगाया है. कुल मिलाकर 'फाइटर' एक शानदार फिल्म बनती है. जिसमें ऋतिक रोशन ने जान लगा दी है. मिस मत कीजिएगा. '



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतिक रोशन की Fighter का First Review वहीं लंबे पोस्ट में तरण आदर्श ने बताया कि किस तरह 'फाइटर' देश के जाबांजों को दिल से सलूट ता है. ऋतिक रोशन को लेकर वह कहते हैं कि वह हर सीन में उभरकर सामने आते हैं. जिंदादिल लगते हैं. वहीं दीपिका पादुकोण इन टॉप परफॉर्मेंस में मसाला और तड़का लगाती हैं. अनिल कपूर तो हर बार की तरह फ्लोलेस हैं. अक्षय ओबरॉय वंडरफुल तो करण सिंह ग्रोवर फर्स्ट क्लास. इसी के साथ उन्होंने फिल्म को साढ़े चार स्टार दिए हैं.



वहीं दूसरी ओर राकेश रोशन ने भी बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा, 'फाइटर देख ली है. फाइटर बेस्ट है. ऋतिक बेस्ट हैं. दीपिका और बेस्ट हैं. अनिल बेस्ट हैं. सिद्धार्थ बेस्ट के भी बेस्ट हैं. सभी को सेल्यूट है.'