Chunky Panday on Career: एक वक्त था जब बॉलीवुड में चंकी पांडे हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे. इन्हें इंडस्ट्री में 37 साल हो गए हैं और धीरे-धीरे फिल्मों में काम करना भी कम हो गया. एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने डूबे करियर को लेकर बात की. इन्होंने कहा कि लोग आते गए और मेरा सितारा धुंधला होता गया. इसके साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड के कुछ सितारों का नाम भी लिया जिसमें उनका मानना है कि इनकी एंट्री ने उनके करियर को और ज्यादा खराब कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खत्म होता चला गया करियर
चंकी पांडे ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपने करियर पर बात की. 'मैं तब आया जब लोग एक्प्लोर करने लगे थे. 1986 में गोविंदा, 87 में आमिर, 1989 में सलमान खान, 1990 में अजय देवगन. वो लोग लगातार आए जा रहे थे और बिग स्टार बन चुके थे. मैं देखते ही देखते खो गया और एक साल तक हनीमून टाइम एन्जॉय किया. वो एक साल 1988 मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा साल था,उसके बाद तो सब कुछ खराब होता चला गया.' 


 



मां के साथ बिताया गया शाहरुख खान का वो आखिरी पल, प्रार्थना करते हुए पढ़ रहे थे आयतें, आंखों के सामने ही रुकसत हो गई थीं वो


देखे कई उतार-चढ़ाव 
चंकी ने कहा कि 'मैं हमेशा काम करना चाहता था और पैसे कमाने के लिए कोई भी फिल्म का काम ले रहा था. हालांकि इन सबमें आपका लक भी काफी वेल्यू करता है. मैंने कई उतार चढ़ाव देखें और उन्हें एन्जॉय भी किया. मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि डाउन भी काफी अच्छा होता है. आपको कोई भी देख नहीं रहा होता है. ना कोई जज कर रहा होता है. आप कुछ भी कर सकते हो.'


 



सबकी बाप है ये इकलौती डरावनी फिल्म, अंधेरी काल कोठरी और दरवाजा खुलते ही निकलेगी चीख, बस जप लेना प्रभु का नाम


80 से 90 के दशक में रहे लीड हीरो
चंकी पांडे बॉलीवुड में कई सालों सें हैं. लेकिन 80 से 90 के दशक में बतौर लीड रोल काम किया. उसके बाद फिल्मों में सेकेंड लीड बन गए. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहलाज निहलानी की 'आग ही आग' फिल्म से की थी. इसके बाद 'तेजाब', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'पाप की दुनिया' में दिखें. गोविंदा के साथ आंखें फिल्म ब्लॉबस्टर फिल्म रही. ये आखिरी बार वेब सीरीज Pop Kaun? में नजर आए थे. ये साल 2023 में आई थी.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.