सलमान, शाहरुख, आमिर के बाद ही बर्बाद हो गया करियर? कौन है ये एक्टर जिसने कह दी इतनी बड़ी बात
Chunky Panday ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. इन्होंने `आग ही आग` फिल्म से डेब्यू किया था लेकिन कुछ वक्त बाद ही दूसरे लीड एक्टर के तौर पर आने लगे. धीरे-धीरे करियर पर भी ब्रेक लगने लगा.
Chunky Panday on Career: एक वक्त था जब बॉलीवुड में चंकी पांडे हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे. इन्हें इंडस्ट्री में 37 साल हो गए हैं और धीरे-धीरे फिल्मों में काम करना भी कम हो गया. एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने डूबे करियर को लेकर बात की. इन्होंने कहा कि लोग आते गए और मेरा सितारा धुंधला होता गया. इसके साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड के कुछ सितारों का नाम भी लिया जिसमें उनका मानना है कि इनकी एंट्री ने उनके करियर को और ज्यादा खराब कर दिया.
खत्म होता चला गया करियर
चंकी पांडे ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपने करियर पर बात की. 'मैं तब आया जब लोग एक्प्लोर करने लगे थे. 1986 में गोविंदा, 87 में आमिर, 1989 में सलमान खान, 1990 में अजय देवगन. वो लोग लगातार आए जा रहे थे और बिग स्टार बन चुके थे. मैं देखते ही देखते खो गया और एक साल तक हनीमून टाइम एन्जॉय किया. वो एक साल 1988 मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा साल था,उसके बाद तो सब कुछ खराब होता चला गया.'
देखे कई उतार-चढ़ाव
चंकी ने कहा कि 'मैं हमेशा काम करना चाहता था और पैसे कमाने के लिए कोई भी फिल्म का काम ले रहा था. हालांकि इन सबमें आपका लक भी काफी वेल्यू करता है. मैंने कई उतार चढ़ाव देखें और उन्हें एन्जॉय भी किया. मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि डाउन भी काफी अच्छा होता है. आपको कोई भी देख नहीं रहा होता है. ना कोई जज कर रहा होता है. आप कुछ भी कर सकते हो.'
80 से 90 के दशक में रहे लीड हीरो
चंकी पांडे बॉलीवुड में कई सालों सें हैं. लेकिन 80 से 90 के दशक में बतौर लीड रोल काम किया. उसके बाद फिल्मों में सेकेंड लीड बन गए. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहलाज निहलानी की 'आग ही आग' फिल्म से की थी. इसके बाद 'तेजाब', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'पाप की दुनिया' में दिखें. गोविंदा के साथ आंखें फिल्म ब्लॉबस्टर फिल्म रही. ये आखिरी बार वेब सीरीज Pop Kaun? में नजर आए थे. ये साल 2023 में आई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.