Gayatri Joshi-Shah Rukh Khan Movie: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों-करोड़ों को दीवाना बना लेने वालीं गायत्री जोशी भले सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन वह आज भी अपने फैंस के दिलों में बसी हैं. गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. कभी फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा रह चुकीं गायत्री जोशी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'स्वदेश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिस इंडिया में भी गायत्री जोशी ने लिया था हिस्सा!


गायत्री जोशी (Gayatri Joshi Birthday) ने साल 1999 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. ब्यूटी पेजेंट में गायत्री जोशी टॉप 5 तक पहुंची थीं, फिर उन्होंने साल 2000 में मिस इंटरनेशनल में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट किया. इस पेजेंट के बाद गायत्री जोशी को जगजीत सिंह (Jagjeet Singh) का गाना 'कागज की किश्ती' ऑफर हुआ. कागज की किश्ती ने गायत्री जोशी को सक्सेस की सीढ़ी दी. जगजीत सिंह का गाना करने के बाद गायत्री ने राज हंस के सॉन्ग 'झांझरिया' में भी अपना कमाल दिखाया.  


6 साल की उम्र से गा रहीं गाना, इस आइकॉनिक हिट सॉन्ग पर अल्का याग्निक को आ गई थी शर्म! 


शाहरुख खान के साथ फिल्म


'कागज की किश्ती' के बाद पॉपुलर हुईं गायत्री जोशी (Gayatri Joshi Movies) ने साल 2004 में शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Film) के साथ डेब्यू करने के बाद गायत्री जोशी ने लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई. सिर्फ फैंस ही नहीं पहली फिल्म के लिए गायत्री जोशी को कई अवॉर्ड भी मिले, लेकिन फिर एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं. रिपोर्ट्स की मानें तो, 'स्वदेश' के बाद गायत्री जोशी ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन विकास ओबरॉय से शादी कर ली और फिर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस आज दो बच्चों की मां हैं और अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं. 


माधुरी बनीं प्रिंसेस, तो ग्लैम डॉल बनकर चमकीं श्रद्धा-अनन्या, कार्तिक-बॉबी का दिखा डैशिंग अंदाज; Photos वायरल