नई दिल्‍ली: एक्‍टर गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) हाल ही में एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आई हैं. अपने गाने 'इसमें तेरा घाटा' से सुपरहिट हुए सिंगर गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) अपना नया गाना 'मिलो न तुम' लेकर आए हैं. इस गाने में गजेंद्र के साथ टीना नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले इसी गाने की लॉन्‍च पार्टी मुंबई में आयोजित की गई. इस पार्टी में यूं तो बहुत कुछ हुआ, लेकिन हाल ही में इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोविंदा अपनी पत्‍नी सुनीता आहूजा के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनीता आहूजा इस वीडियो में अपनी ही बेटी के गाने 'मिलो न तुम' पर डांस करती हुई दिख रही हैं. सुनीता कुछ ऐसा डांस करती हैं कि डांस के किंग कहे जाने वाले गोविंदा भी भौंचक्‍के रह जाते हैं. देखिए ये वीडियो. 



ये है गजेंद्र और टीना का हालिया रिलीज गाना. 



गोविंदा और सुनीता अपनी बेटी के इस डेब्‍यू को लेकर काफी खुश हैं. टीना की इस वीडियो में काफी तारीफ हो रही है. उनका अंदाज भी खासा पसंद किया जा रहा है. 


बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें