कुछ नए किस्से लिए एक बार फिर खनकेगी मिश्रा परिवार की `गुल्लक`, क्या आप तैयार हैं TVF की सीरीज के सीजन 4 के लिए?
Gullak Season 4: हाल ही में टीवीएफ (द वायरल फीवर) ने अपने इंस्टाग्राम पर मच अवेटेड सीरीज `गुल्लक` के चौथे सीजन को लेकर अपडेट साझा की है. इस सीरीज के पहले तीन सीजन सुपरहिट रहे हैं. वहीं, अब फैंस को इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
Gullak Season 4: TVF (द वायरल फीवर) आज एक लीडिंग कंटेंट क्रिएटर के तौर पर जाना जाता है. उनके शानदार और एंटरटेनिंग कंटेंट ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया है. TVF अपनी शुरुआत डिजिटल एंटरटेनमेंट के तौर पर की थी और वो दर्शकों के लिए हमेशा से ही कुछ नया करते आ रहे हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. वे लगातार ऐसा कंटेंट अपने फैंस के लिए लेकर आते हैं, जो उनके आस-पास या घर से जुड़ा होता है, जैसे लाइट हार्टेड फैमिली सीरीज 'गुल्लक'.
इस सीरीज के पहले तीन सीजन आ चुके हैं, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हुए. इस सीरीज की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और अब हाल ही में टीवीएफ ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मच अवेटेड सीरीज 'गुल्लक' के चौथे सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. जी हां, टीवीएफ ने इसी सीरीज के चौथे सीजन के जल्द आने की घोषणा की है. अब फैंस को इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
'गुल्लक' सीजन 4 का हुआ ऐलान
टीवीएफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक गुल्लक हिलती नजर आती है, उस पर लिखा होता है, 'फिर एक बार खनक रही यह गुल्ल्क है, लगता है कुछ नए किस्सों की दस्तक है. क्या आप तैयार हैं 'गुल्लक' सीजन 4 के लिए?'. वही, इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मिश्रा परिवार के घर के नये किस्से देखने के लिए हो जाइये तैयार! #Gullak सीजन 4 एक्सक्लूसिव तौर से सिर्फ Sony LIV पर जल्द स्ट्रीम होगा'.
'गुल्लक 4' के लिए फैंस हुए एक्साइटेड
श्रेयांश पांडे द्वारा बनाई और निर्देशित की गई इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ऐसे में टीवीएफ की इस पोस्ट के बाद फैंस बेसब्री के इस साथ एक बार फिर मिश्रा परिवार और उनकी गुल्लक के जल्द आने का इंतजार कर रहे हैं. पोस्ट देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि मिश्रा परिवार इस बार और ज्यादा शानदार और एंटरटेन करने वाले किस्से लेकर आने वाले हैं.