Hema Malini Reveals Film Maker Truth: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब मशहूर हैं. हाल ही में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने एक फिल्ममेकर के काले सच से पर्दा उठाया है. ड्रीमगर्ल कहलाने वालीं हेमा मालिनी ने बिना किसी का नाम लेते हुए बताया कि एक फिल्मेकर उनकी साड़ी के पल्लू से पिन हटवाना चाहते थे. हेमा मालिनी (Hema Malini Movies) ने आगे बताया कि जब उन्होंने कहा कि साड़ी नीचे गिर जाएगी तो फिल्मेकर ने जवाब दिया था- 'यही तो हम चाहते हैं...'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमा मालिनी ने सालों बाद किया फिल्ममेकर का पर्दाफाश!


हेमा मालिनी (Hema Malini Interview) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां हेमा मालिनी ने बताया कि किस तरह से एक डायरेक्टर उनकी साड़ी के पल्लू से पिन हटवाना चाहता था. हेमा जी ने कहा- 'वह किसी तरह का सीन शूट करना चाहता था. मैं हमेशा अपनी साड़ी में पिन लगाकर रखती हूं.' एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनसे कहा गया पिन निकालने के लिए तो  उन्होंने बोला- साड़ी नीचे गिर जाएगी'. इसपर उन्हें जवाब मिला कि 'हम यही चाहते हैं.'


सत्यम शिवम् सुन्दरम हुई थी ऑफर!


हेमा मालिनी (Hema Malini on Raj Kapoor) साथ ही खुलासा किया कि पहले उन्हें ही सत्यम शिवम सुन्दर ऑफर की गई थी. यह जानते हुए कि वह ऐसी फिल्म नहीं करेंगी. हेमा मालिनी ने बताया कि राज कपूर उनके पास आए और फिल्म के बारे में बताया. हेमा मालिनी ने बताया कि तब राजकपूर ने उनसे कहा था यह ऐसी फिल्म है, जिसे तुम नहीं करोगी लेकिन वह एक्साइटेड हैं कि वह इसे करें. हेमा मालिनी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि उस दौरान उनकी मां भी साथ में बैठी थीं तो उन्होंने नाराजगी में अपना सिर ना में हिला दिया था.