Hera Pheri 3 Big Announcement: अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन करीबी दोस्त हैं. प्रियदर्शन के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने उन्हें पोस्ट करते हुए ढेरों बधाई दी. तो वहीं अब प्रियदर्शन ने इस खास दिन पर बड़ा ऐलान किया है. इन्होंने खिलाड़ी कुमार और फैंस को सरप्राइज देते हुए 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) का बिग अनाउंसमेंट किया. जिसके बाद से फैंस और अक्षय दोनों बहुत खुश हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय ने शेयर की थी ये फोटो
प्रियदर्शन (Priyadarshan) के बर्थडे पर खिलाड़ी कुमार ने हंसते खिलखिलाते हुए एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो प्रियन सर. असली भूतों और फ्री के एक्टर्स से भरे एक भूतिया सेट पर सेलिब्रेट करने से बेहतर क्या होगा? मेरे मेंटर बनने के लिए शुक्रिया. आप वो एक इंसान हैं जो उथल-पुथल को भी मास्टरपीस बना सकते हैं. दुआ है आपका दिन कम रिटेक्स वाला हो. आपका ये साल शानदार हो.' 


 



 


प्रियदर्शन ने पूछा सवाल?
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस पोस्ट पर प्रियदर्शन ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें टैग करते हुए लिखा- 'तुम्हारी दुआओं के लिए शुक्रिया अक्षय. बदले मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं. मेरा हेरी फेरी 3 बनाने का मन है. तुम तैयार हो अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल?' अक्षय ने जैसे ही प्रियदर्शन का पोस्ट देखा तो फटाफट एक इंस्टा स्टोरी अपडेट करके इसका जवाब दे दिया.


 



चलो करके हैं फिर हेरा फेरी
अक्षय ने जवाब देते हुए वेलकम के मिरेकल मिरेकल वाली सीन की फोटो शेयर की. इसके बाद लिखा- 'सर, आपका बर्थडे है और मुझे अपनी जिंदगी का बेहतरीन तोफा मिल गया. चलो करते हैं फिर थोड़ी हेरा फेरी 3.'


 



'दोनों के बीच गलतफहमी हुई...' इस वजह से हुआ था ऋतिक रोशन-सुजैन खान का तलाक, सालों बाद राकेश रोशन ने किया खुलासा


'हेरा फेरी 3' से फैंस एक्साइटेड
'हेरा फेरी 3' के इस ऐलान से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 'हेरा फेरी' पहली बार 2000 में आई थी. इसका सीक्वेल 'फिर हेरा फेरी' 2006 में आया था. ऐसे में अब देखना होगा कि तीसरी कड़ी पर काम कब से शुरू होता है.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.