पूरे बॉलीवुड ने एक सुर में आयुष्मान खुराना को कहा `बधाई हो`, आखिर माजरा क्या है?
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा, दोनों ही इन दिनों अपनी फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं. आयुष्मान जल्द ही `अंधाधुंध` में नजर आने वाले हैं. जबकि सान्या मल्होत्रा निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म `पटाखा` में नजर आने वाली हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्रेंड चल रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को अचानक सारे ट्विटर पर 'बधाई हो' ट्रेंड करने लगा. हर कोई अचानक बॉलीवुड एक्टर को 'बधाई' दे रहा है. लेकिन इसके पीछे कारण क्या है, यह किसी को पता नहीं. आयुष्मान खुराना की को-स्टार भूमि पेडणेकर से लेकर सुनील ग्रोवर, सुनीधि चौहान, दिया मिर्जा, इली एवराम जैसे कई स्टार्स ने आयुष्मान को बधाई देनी शुरू कर दी है.
यह सस्पेंस ट्विटर यूजर्स के लिए तब और भी बढ़ गया जब हर किसी ने बधाई देने के साथ ही अपने ट्वीट में यह भी पूछ लिया कि 'आखिर किसी बात की खुशियां मनाई जा रही है..?' दरअसल यह सब शुरू हुआ सान्या मल्होत्रा के एक ट्वीट से.
यह सब पढ़ने के बाद अगर आपको भी ऐसा ही कंफ्यूजन हो गया है, तो हम आपको अंदर की बात बताते हैं. दरअसल आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'बधाई हो' में नजर आने वाले हैं. इसी फिल्म को आयुष्मान और सान्या कुछ इसी अंदाज में प्रमोट कर रहे हैं. निर्देशक अमित शर्मा की यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने हा रही है.
बता दें कि आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा, दोनों ही इन दिनों अपनी फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं. आयुष्मान जल्द ही 'अंधाधुंध' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ राधिका आप्टे और तबु नजर आएंगी. जबकि वहीं 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' में नजर आने वाली हैं.