Guess Who: ये क्यूट सी लड़की आज बन चुकी है बॉलीवुड की जान, हसीना की एक-एक अदा से नहीं हटतीं नजरें!
क्या आप इस तस्वीर को देखकर इस हसीना को पहचान सकते है? आज ये खूबसूरत हसीना इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत, ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं.
दबी दबी प्यारी सी मुस्कान, खूबसूरत बाल, आंखों में चमक...आखिर ये क्यूट सी लड़की कौन है. शायद तस्वीर देखकर पहचानना थोड़ा मुश्किल हो. लेकिन अगर आपको हिंट दें तो? ये लड़की आज इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस बन चुकी हैं...ये लड़की हर किली के दिल में बसती है...ये लड़की खूबसूरती में देती है सभी को मात और इनका स्टाइल पड़ता है हर किसी पर भारी..तो क्या पहचान पाए आप.
जानें कौन है ये हसीना
अगर अभी भी आप नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए आपको एक और हिंट दे देते हैं. ये एक्ट्रेस इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ खूब हीरोपंती कर रही हैं. अब शायद आपको इस हसीना को पहचानने में देर नहीं लगेगी. जी हां...ये हैं तारा सुतारिया. भले ही तस्वीर देखकर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन ये तारा ही हैं और तस्वीर तब की है जब तारा ने टीवी रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.
11 साल पुरानी है ये तस्वीर
ये बात 2011 की है जब तारा सुतारिया ने इस शो में हिस्सा लिया. उस वक्त इस शो को अनु मलिक और फराह खान जज कर रहे थे. तब तारा सुतारिया ने बेहतरीन डांस और सिंगिंग का हुनर जजों को दिखाया था. बेहद ही खूबसूरत इस फ्रॉक में तारा किसी गुड़िया की तरह लग रही थीं और तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि तारा एक दिन इंडस्ट्री की बेहतरीन हीरोईन बन जाएंगीं.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं तारा
तारा सुतारिया की फिल्मों की लिस्ट के बारे में बात करें तो उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. जिसके बाद वो मरजावां में दिखीं. वहीं अब वो टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 में नजर आई हैं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Kapil Sharma Funny Video: दुबई में किसे चीट कर रहे थे कपिल शर्मा? बीवी ने खोल दी पोल!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें