Honey Singh Controversies: भारत के गानों को पॉप कल्चर से रूबरू कराने वाले सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का एक दौर में पूरा देश फैन था. 'अंग्रेजी बीट' से लेकर 'ब्लू आइज' पर थिरकने वाला फैन क्लब फिर अचानक हनी सिंह (Honey Singh Songs) को भूलने लगा, आखिर सिंगर-रैपर के साथ अचानक ऐसा क्या हो गया था कि वह 'धीरे-धीरे' इंडस्ट्री से गायब हो गए. अब हनी (Honey Singh Affairs) पाजी लौट आए हैं तो 'मखना-मखना' करते हुए वापस अपना फैन क्लब खड़ा कर रहे हैं. अब 'देसी कलाकार' के बर्थडे पर 'ब्रेकअप पार्टी' भूलकर उनकी कुछ कंट्रोवर्सीज पर यहां बात कर लेते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनी सिंह को शाहरुख खान से पड़ा था थप्पड़! 


हनी सिंह (Honey Singh Punjabhi Gaane) ने 'ब्राउन रंग' का जलवा दिखाते दिखाते ऐसी पॉपुलैरिटी बनाई कि लोग 'चार बोतल वोडका' से लेकर 'रानी तू मैं राजा' पर ऐसा जमकर नाचे कि सिंगर-रैपर ने लाइफ में खूब सक्सेस हासिल कर ली. फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ 'लुंगी डांस' कर हनी सिंह (Honey Singh Wife) ने कमाल ही कर डाला. हनी सिंह को लेकर एक समय पर ऐसी खबरें आई थीं कि रैपर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) को ऐसा कुछ कह दिया है. जिसे सुनने के बाद एक्टर ने गुस्से में हनी सिंह को थप्पड़ जड़ दिया है. हालांकि इन खबरों को बाद में अफवाह बताया गया था.  


नशे ने किया बर्बाद! 


हनी सिंह (Honey Singh New Girlfriend) के हर गाने चाहे फिर वह 'डोप-शोप' रहा है, या फिर 'छोटे-छोटे' पेग, सब नशे के इर्द-गिर्द घूमते हैं. ऐसे में हनी सिंह भी अपने आप को इससे दूर नहीं रख सके. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनी सिंह (Honey Singh New Song) बुरी तरह से नशे की लत में डूब गए थे. वह नशे के कारण इतना बीमार हो गए कि उन्हें डिप्रेशन और अन्य गंभीर बीमारियों ने घेर लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, हनी सिंह नशा छुड़ाने के लिए रीहैब तक में रहे हैं. 



खैर, हनी सिंह (Honey Singh Career) नशे की लत से दूर होने के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी कर चुकी हैं. इस मुश्किल दौर में हनी सिंह (Honey Singh Divorce) का पत्नी शालिनी से भी तलाक हो गया. लेकिन रैपर-सिंगर लाइफ में मूव ऑन करते हुए हनी सिंह 3.0 वर्जन के साथ खुद को एक बार फिर इंडस्ट्री में लॉन्च कर डाला है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे