हाउसफुल 4: अक्षय कुमार और कृति सैनन पहुंचे राजस्थान, जैसलमेर महल में कर रहे शूटिंग
जैसलमेर किले में शूट होने वाले पूरे सीन में गजब की कॉमेडी देने की कोशिश की है.
नई दिल्ली. 'हाउसफुल' सीरिज के दर्शकों के लिए अक्षय कुमार बहुत जल्दी ही 'हाउसफुल 4' लेकर आने वाले हैं, जिसके लिए जोर शोर से शूटिंग चल रही है. हाल ही में इस फिल्म का आउटडोर शूट लंदन में निपटाने के बाद अब यह टीम इनडोर शूट करने में बिजी नजर आ रही है, जिसके चलते अक्षय कुमार और कृति सैनन राजस्थान के महलों के ठाट देख रहे हैं.
रणथंभौर के बाद अब जैसलमेर में
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित एक खबर के अनुसार लंदन की शूटिंग पूरी होने के बाद से ही अक्की राजस्थान में घूम रहे हैं, क्योंकि उनके कुछ शॉर्ट हाल ही रणथंभौर के किले और उसके बाहर के कुछ इलाकों में शूट किए गए थे. अब फिल्म की टीम राजस्थान के जैसलमेर में अपना तीसरा शड्यूल शुरू कर रही है. अलग-अलग खबरों के अनुसार कहा जा सकता है कि शायद इस जैसलमेर के किले के शूटिंग शड्यूल के बाद सभी कलाकारों को एक साथ शूटिंग से फ्री कर दिया जाएगा.
सभी आर्टिस्ट बढ़ा रहे हैं किले की रौनक
इस समय शायद ऐसे सीन शूट किए जा रहे हैं जिनमें सारे कलाकार साथ में मौजूद होंगे. इसलिए यहां इस समय फिल्म की पूरी कास्ट को देखा जा सकता है. जिनमें अक्की के अलावा, कृति सैनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा ने पहले से ही गोल्डन सिटी में अपना डेरा जमाया हुआ है.
पिछले जन्म का कॉमेडी कनेक्शन
सूत्रों के अनुसार 'फिल्म के निर्माताओं ने जैसलमेर किले में शूट होने वाले पूरे सीन में गजब की कॉमेडी देने की कोशिश की है. जहां सारे किरदारों के पिछले जन्म की यादें सामने आएंगी. कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म आपको बाहुबली का कॉमेडी रीमेक लगेगी.
कृति हैं एक्साइटेड
दिलचस्प बात यह है कि, कुछ समय पहले ही कृति सैनन ने इस बात का हिंट एक इंटरव्यू में दिया था. उन्होंने कहा था, 'मैं अगले शूटिंग शड्यूल को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. क्योंकि इसमें हम सभी अलग-अलग अवतार में होंगे और यहां एक युद्ध भी होगा लेकिन उसमें भी कॉमेडी ही होगी.'