Urvashi Rautela Ghuspaithiye: आजकल के जमाने में फोन पर बात करना भी सेफ नहीं रह गया है. डिजिटल की दुनिया में साइबर क्राइम पैर पसार चुका है. इसी मुद्दे को फिल्म में निर्देशक सुशी गणेशन (Susi Ganesan) ने उतारा है. 'घुसपैठिया' फिल्म इसी मुद्दे पर सीधा फोकस करती है. साथ ही ये साइबर सुरक्षा और लोगों को इसके प्रति कितना अलर्ट रहना चाहिए ये बताती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइबर क्राइम पर बेस्ड है फिल्म
'घुसपैठिया' में, सुसी गणेशन साइबर खतरों की दुनिया में घुसते हैं, जो इन अपराधों की कितनी व्यापक और खतरनाक हो सकती है, इसे एक स्पष्ट तौर पर फिल्म में दिखाते हैं. फिल्म में उर्वशी रौतेला, अक्षय ओबेरॉय, और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं. जो  इस छलावे और डिजिटल परिवर्तन के जाल में बड़ी चालाकी से बचते नजर आएंगे. 




 
बेहतरीन मुद्दे को दिखाती फिल्म
इस फिल्म में साइबर अपराध को फिल्मी पर्दे पर जिस तरह से उतारा गया है वो काफी शॉकिंग है. ये साइबर खतरों की बढ़ती हुई गंभीरता को दिखाता है. फिल्म की स्टारकास्ट के बेहतरीन परफॉर्मेंस इस कहानी को असली महसूस कराते हैं, जिससे साइबर अपराध का खतरा तुरंत और व्यक्तिगत महसूस होता है. म. रमेश रेड्डी, ज्योतिका शेनॉय, और मंजरी सुसी गणेशन द्वारा निर्मित, सेठु श्रीराम द्वारा सिनेमेटोग्राफी और अक्षय मेनन और सौरभ सिंह द्वारा संगीत के साथ 'घुसपैठिया' बस एक फिल्म नहीं है, बल्कि आज की साइबर सुरक्षा की स्थिति पर फोकस करती है.


 



 ये फिल्म 9 अगस्त 2024 को थियेटर में रिलीज होगी. आपको बता दें, इस फिल्म के पोस्टर रिलीज से पहले ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक MMS इंटरनेट पर लीक हुआ था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था.