Sussanne Khan और सबा आजाद ने दिया ऋतिक की `विक्रम वेधा` का रिव्यू, एक्स वाइफ पर भारी पड़ी गर्लफ्रेंड
Hrithik Roshan Vikram Vedha: ऋतिक रोशन की फिल्म `विक्म वेधा` देखने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और एक्स वाइफ सुजैन खान ने रिएक्शन दिया है जो कि काफी दिलचस्प है. दोनो का ही रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Sussanne Khan And Saba Azad On Vikram Vedha: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. सभी को काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. सुजैन खान ने कहा है कि उनके पूर्व पति ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' उनकी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्म है. सुजैन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया और लिखा, "रा रा रा रा रूम, यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है!!! शानदार मनोरंजक और रोमांच से भरपूर. बधाई ऋतिक रोशन और सैफ अली खन और पूरी टीम."
सुजैन ने बताया फिल्म को ब्लॉकबस्टर
सुजैन ने कहा है, "यह एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर होने जा रही है." सुजौन खान का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 'विक्रम वेधा' पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है.
सबा आजाद ने की फिल्म देखने की अपील
इसके अलावा सबा आजाद ने पोस्ट शेयर कर लोगों से फिल्म देखने की अपील की है. सबा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा, 'विक्रम वेधा रिलीज हो गई है. अपने पास थिएटर में जाकर देखें.' इसके साथ सबा ने फिल्म के लिए टिकट बुक करने का लिंक भी शेयर किया है. ऋतिक की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड के फिल्म को लेकर किए गए ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
'विक्रम वेधा' गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और एक वाईनॉट स्टूडियो प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस. शशिकांत और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर