Huma Qureshi on Hindu Muslim: सिनेमाजगत में अलग-अलग तरह के रोल कर चुकीं हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वो करीबन एक दशक से एक्टिव हैं और कई ऐसे रोल्स किए जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. हुमा इन दिनों अपनी फिल्म 'तरला' (Tarla) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुमा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कई सवालों को जवाब दिया. इस दौरान जब हुमा से पूछा गया कि इंडस्ट्री में कभी धर्म को लेकर भेदभाव उन्होंने देखा है. इस सवाल के जवाब में हुमा ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कभी बॉलीवुड में धर्म को लेकर भेदभाव हुआ?
इस इंटरव्यू के दौरान हुमा कुरैशी  (Huma Qureshi) से पूछा गया कि क्या कभी सिनेमाजगत में उनके साथ धर्म को लेकर किसी तरह का भेदभाव हुआ? जवाब में हुमा ने कहा- 'बॉलीवुड बहुत सेक्युलर है. मुझे यहां पर ना तो महिला या मुस्लिम होने को लेकर कभी स्टीरियोटाइप बिल्कुल भी नहीं झेला. मेरे साथ ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि मैं मुसलमान हूं तो मेरा नाम सुनकर मुझे किसी फिल्म में काम दिया गया और किसी में नहीं.' 


 



 


मैं दिल से पंजाबी हूं
इसके साथ ही हुमा  (Huma Qureshi) ने कहा- 'अगर मैं अपने निजी एक्सपीरियंस की बात करूं तो मैं दिल्ली की रहने वाला हूं. मुसलमान परिवार में पैदा हुई. लेकिन जहां पर रहते थे तो वहां आसपास सब पंजाबी थे. तो मेरा दिल पंजाबी है और खून मुसलमान का है. हिंदू- मुस्लिम वाली चीजें ना घर में देखी ना जहां रहती थी वहां पर देखी. जब मुंबई शिफ्ट हुई तो भी वहां पर धर्म को लेकर भेदभाव नहीं देखा.'


 




 
क्या भारत में सुरक्षित नहीं मुसलमान के अधिकार?
भारत में मुसलमानों के अधिकार सुरक्षित हैं या फिर नहीं? ये सवाल करना कितना सही है...इस सवाल पर जवाब देते हुए हुमा कुरैशी ने कहा- 'मैं अपने एक्सपीरियंस की बात करूं तो मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां पर मैंने परिवार को लेकर सुरक्षित महसूस किया है. लेकिन ये सवाल तो पूछा जाना चाहिए और हर सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.'