मुंबई: दिग्गज फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के.सी. बोकाडिया निर्देशित फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आएंगे। उनका कहना है कि फिल्म में उनका किरदार काफी हद तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यक्तित्व से मिलता-जुलता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में उन्होंने एक राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाई है। नसीरुद्दीन ने फिल्म के प्रचार के दौरान यहां मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) जैसा किरदार निभाया है। यह किरदार भी सही चीजों के साथ खड़ा होता है और अंतत: इसमें सफल होता है।


'डर्टी पॉलिटिक्स' में नसीरुद्दीन का किरदार केजरीवाल की तरह ही एक राजनीतिक कार्यकर्ता का है, जो हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाने में यकीन रखता है। उन्होंने कहा, फिल्म की कहानी में वह सारी घटनाओं को देखता रहता है और अंत में सकारात्मक कदम उठाने का फैसला करता है। 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका शेरावत, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, आशुतोष राणा और ओम पुरी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।