IIFA 2024: रणबीर कपूर की `एनिमल` बनी बेस्ट फिल्म, तो शाहरुख खान-रानी मुखर्जी ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का खिताब; देखें लिस्ट
IIFA 2024 Winners: आईफा 2024 में शाहरुख खान को उनकी फिल्म `जवान` के लिए बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को `मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे` के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. ये अवॉर्ड फंक्शन आबू धाबी की सरजमीं पर हुए, जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की.
IIFA 2024 Winners List: इन दिनों अबू धाबी में फिल्मी सितारों का मेला लगा हुआ है, क्योंकि वहां आईफा अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया है. पहले दिन आईफा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे छाए रहे. जहां कई साउथ स्टार्स, फिल्म और डायरेक्टर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं. दूसरे दिन बॉलीवुड के सितारों ने चार चांद लगाए. इस इवेंट को दूसरे दिन शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर ने होस्ट किया और तीनों ने साथ में खूब सारी मस्ती की.
तीने फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान मेरी जान' पर डांस करते दिखे. इवेंट में अवॉर्ड्स भी दिए गए, जिसमें शाहरुख खान को उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. साथ ही कई फिल्मों को पछाड़ते हुए रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. साथ ही, विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.
आईफा 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें-
बेस्ट फिल्म: एनिमल (भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वंगा)
बेस्ट डायरेक्टर: विधु विनोद चोपड़ा – 12वीं फेल
बेस्ट एक्टर (मेल): शाहरुख खान – जवान
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल): रानी मुखर्जी – मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे
बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर (मेल): अनिल कपूर – एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस (फीमेल): शबाना आजमी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल: बॉबी देओल – एनिमल
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्धन रमेश्वर – एनिमल
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): भूपिंदर बब्बल – अर्जन वैली (एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): शिल्पा राव – चलिया (जवान)
कुछ स्पेशल अवॉर्ड-
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: हेमा मालिनी
बेस्ट डेब्यू: अलीजेह अग्निहोत्री
बेस्ट स्टोरी: ईशिता मोइत्रा, शशांक खेतान, सुमित रॉय – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट म्यूजिक: सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल – सतरंगा (एनिमल)
बेहद खास और यादगार रहा IIFA 2024 इवेंट
इसके साथ ही IIFA 2024 इवेंट में कई शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलीं, जिनमें शाहिद कपूर, विक्की कौशल और कृति सेनन के जबरदस्त डांस एक्ट भी शामिल थे. मंच पर शाहिद ने प्रभु देवा और कृति के साथ मिलकर सबको अपने डांस से सभी को काफी इंप्रेस किया, जबकि विक्की ने अपने हिट गाने 'तौबा तौबा' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. IIFA 2024 का ये इवेंट एक बार फिर स्टार्स और फैंस के लिए यादगार बन गया, जहां फिल्म जगत के बेहतरीन सितारे एक साथ नजर आए.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.