IMDb Lowest Rated Hindi Web Series: अक्सर लोग कोई भी फिल्म या सीरीज देखने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू चेक करते हैं और उनके बाद ही डिसाइड करते हैं इसे देखें या ना देखें. रेटिंग से गुड वॉच या बैड वॉच का आइडिया आसानी से लगाया जा सकता है. आज हम आपके लिए IMDb की कुछ सबसे कम रेटेड हिंदी सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. अगर आपको भी अच्छी स्टोरीलाइन वाला कंटेट पसंद है और ओटीटी पर कुछ शानदार देखने की तलाश में हैं तो ये सीरीज आपके लिए एक खराब च्वाइस साबित हो सकती हैं. आगे  जानिए इन खराब रिव्यू और रेटिंग वाली सीरीज के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेंजरस


करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की वेब सीरीज डेंजरस भारत की सबसे कम रेंटिग वाली सीरीज है. इस सीरीज को IMDB ने सिर्फ 2.6 रेटिंग दी हैं. इसके साथ ही फिल्म के प्लॉट और स्टार्स की परफॉर्मेंस के भी काफी खराब बताई जाती है. ऐसे में इस सीरीज को देखना टाइन वेस्ट साबित हो सकता है. 



भंवर


करण सिंह ग्रोवर और प्रिया बनर्जी की ये सीरीज जी 5 पर मौजूद है. इस सीरीज को IMDB ने सिर्फ 2.8 रेटिंग दी हैं जो की काफी कम है. इसके साथ ही सीरीज को रिव्यू भी काफी खराब मिले हैं. ऐसे में अगर आप बैड वॉच से बचना चाहते हैं तो इस सीरीज को कतई ना देखें. 



रसभरी


अमेजॉन प्राइम पर मौजूद स्वरा भास्कर की सीरीज भी काफी असफल साबित हुई. IMDB ने इस सीरीज को भी सिर्फ 2.8 रेटिंग दी है. बोल्ड सीन से लेकर डबल मीनिंग बातें भी इस सीरीज को अच्छा परफॉर्म नहीं करा पाई. 



ऑप्रेशन कोबरा


एक्शन थ्रिलर सीरीज में बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी लीड रोल में दिखाई दिए. इस सीरीज को IMDB ने सिर्फ 3.4 रेटिंग दी है. ऐसे में इस सीरीज देखने  से पहले एख बार जरूर सोच लीजिएगा.  



गंदी बात


अल्ट बालाजी की सीरीज गंदी बात ने बोल्डनेस के तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लेकिन इसके बाद भी ये सीरीज अच्छी रेटिंग हासिल करने में नाकाम रही. इस इरॉटिक ड्रासा सीरीज को IMDB ने सिर्फ 3.5 रेटिंग दी है. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर