India's Most Wanted Fame Jeetendra Shastri Death: अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. जीतू भाई के नाम से मशहूर जीतेंद्र शास्त्री ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय से एक अलग छाप छोड़ी थी. वह छोटे किरदारों में भी जान डाल देते थे. अभिनेता जीतेंद्र शास्त्र को, 'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' तक कई फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. अभिनेता के निधन की खबर पर उनके सह-कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर बनाई पहचान 


अभिनेत्री जीतेंद्र शास्त्री न सिर्फ फिल्म पर्दे पर बल्कि थिएटर की दुनिया में भी मशहूर थे. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुर सीखे थे. जीतेंद्र शास्त्री ने 'लज्जा', 'दौड़', 'चरस', 'ब्लैक फ्राइडे', जैसी कई फिल्मों में काम किया था. उन्हें खासतौर पर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने नेपाल में बैठे एक इनफॉर्मर का किरदार अदा किया था, जो एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने में मदद करता है.



संजय मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि


अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से जीतेंद्र शास्त्री संग अपना एक पुराना वीडियो साझा किया है. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा- "जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, 'मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि, मोबाइल में नाम रह जाता है, और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है.' आप इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे. ऊं शांति."


सिंटा की ओर से सांत्वना संदेश


संजय मिश्रा के अलावा सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने भी अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सांत्वना संदेश साझा किया और लिखा- "आपकी याद आएगी जीतेंद्र शास्त्री".


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.