आयरा खान-नुपुर शिखरे ने कुछ इस तरह संजोई बाली हनीमून की यादें, बनवाए मैचिंग टैटूज
Ira Khan Nupur Shikhare Bali honeymoon: आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे हाल ही में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद यह कपल हनीमून के लिए बाली चला गया. बाली से आयरा और नुपुर अपने हनीमून की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं और कपल ने बाली हनीमून की एक खास याद को भी हमेशा के लिए संजोकर रख लिया है.
Ira Khan Nupur Shikhare Bali honeymoon: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से हाल ही में शादी की. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए बाली निकल गया और वहां काफी मौज-मस्ती कर रहा है. आयरा और नुपुर ने पहले मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की और इसके बाद उदयपुर में शानदार व्हाइट वेडिंग का लुत्फ उठाया. शादी के आयरा और नुपुर बाली में अपने हनीमून (Ira Khan Nupur Shikhare Bali honeymoon) से काफी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में आयरा खान ने बाली हनीमून की याद के तौर पर एक खास तस्वीर शेयर की है.
दरअसल, आयरा खान (Ira Khan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ तस्वीरें शेयर कीं और फैन्स को दिखाया कि दोनों ने मैचिंग टैटूज बनवाए हैं. हालांकि, दोनों के डिजाइन और टैटू करवाने की जगह अलग-अलग हैं. लेकिन आयरा और नुपुर (Nupur Shikhare) दोनों ने ही कछुए के टैटूज बनवाए हैं.
आयरा खान ने इंस्टा स्टोरी में शेयर की टैटूज की फोटो
आयरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में आयरा ने अपने टैटू की झलक दिखाई, जो 2 समुद्री कछुए थे. आयरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''यह पागलपन है. मैं दिन भर इन्हें देखती रहती हूं.'' इसके साथ उन्होंने चार दिल के इमोजी बनाए. दूसरी तस्वीर में न्यूलीवेड कपल अपने मैचिंग टैटूज को शो ऑफ करता हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयरा ने लिखा, ''अपने साथ कुछ आईलैंड वापस ले जाना.'' इसके साथ उन्होंने हाथों के सहारे दिल का इमोजी और कछुए का इमोजी बनाया है.
नुपुर शिखरे ने शेयर किया डाइविंग का वीडियो
आयरा खान और नुपुर शिखरे बाली हनीमून से कई शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में नुपुर शिखरे ने बाली में डाइविंग की और उसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस पर आयरा खान ने कई सारे कमेंट किए हैं.
आयरा-नुपुर के रिसेप्शन में पहुंचा पूरा बॉलीवुड
आयरा खान और नुपुर शिखरे की रजिस्टर्ड और उदयपुर वेडिंग के बाद आमिर खान ने मुंबई में बेटी की शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया था. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थीं. शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, जया बच्चन, कैटरीना कैफ, हेमा मालिनी, सायरा बानो, रेखा, सीएम एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे जैसी हस्तियां आयरा-नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ-साथ सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, माधुरी दीक्षित नेने और डॉ. श्रीराम नेने जैसे प्रभावशाली कपल की उपस्थिति ने इस वेडिंग रिसेप्शन की शोभा बढ़ाई.