Aamir Khan Says He Needs A Partner: बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर आमिर खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर बिजी चल रहे हैं. आमिर खान उन सितारों में से हैं जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है. लेकिन अब उन्होंने अपनी प्रायरोटिज में कुछ बदलाव किया है. तीन दशकों तक अपने काम में डूबे रहने के बाद अब आमिर अपने परिवार को सबसे ज़्यादा अहमियत देने लगे हैं. रिया चक्रवर्ती के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे अब अपने बच्चों के करीब आ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' में आमिर ने खुलासा किया कि तलाक के बावजूद, उनकी दोनों एक्स-वाइफ्स रीना दत्ता और किरण राव आज भी उनके परिवार का अहम हिस्सा हैं. हाल ही में, आमिर से पूछा गया कि क्या वे तीसरी शादी के बारे में सोच रहे हैं? अपने पॉडकास्ट के दौरान रिया ने आमिर से शादी को लेकर उनकी राय पूछी और कहा कि पिछले कुछ सालों में शादी की संस्था काफी बदल गई है. इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा, 'मेरी दो शादियां असफल रहीं. इसलिए मुझसे शादी के बारे में सलाह मत मांगो'. 



क्या तीसरी शादी के बारे में सोच रहे आमिर?


उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अकेले रहना पसंद नहीं है, मुझे एक साथी चाहिए. मैं अकेला नहीं रह सकता, मुझे किसी का साथ चाहिए. मैं अपनी दोनों एक्स-वाइफ्स रीना और किरण के बहुत करीब हूं. हम अब भी एक परिवार की तरह हैं. जीवन में कुछ भी निश्चित नहीं होता, इसलिए शादी का सफल होना हर इंसान पर निर्भर करता है'. इसके बाद रिया ने आमिर से पूछा कि क्या वे तीसरी बार शादी के बारे में सोच रहे हैं? तो इसके जवाब में एक्टर बोले, 'मैं अभी 59 साल का हूं, मैं फिर से कहां शादी करूंगा, मुश्किल लग रहा है'.


क्या है 'स्त्री 2' के चंदेरी के रक्षक 'विक्की' का असली सरनेम, क्यों उसको छोड़ 'राव' लगाते हैं राजकुमार?



मैं बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहा हू...


उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मेरी लाइफ में बहुत सारे रिश्ते हैं. मैं अपने परिवार, अपने बच्चों के साथ फिर से जुड़ गया हूं. मैं उन लोगों के साथ रहकर बहुत खुश हूं जो मेरे करीब हैं. मैं एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में काम कर रहा हूं'. साथ ही आमिर ने बताया कि लाल सिंह चड्ढा की असफलता ने उन्हें किस हद तक प्रभावित किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वे 2.0 अवतार में खुद को फिर से तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी आखिर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ही थी और उनकी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' है.