क्या श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी के साथ लगा दी रिलेशनशिप पर मुहर? PHOTOS देख फैन्स ने लगाए कयास
Shraddha Kapoor: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के अपनी फिल्म `तू झूठी मैं मक्कार` के राइटर राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप की खबरों ने पिछले कुछ वक्त से काफी जोर पकड़ा हुआ है. अब एक्ट्रेस ने गले में `R` का नेकलेस पहना है, जिसे देखकर फैन्स उनके रिलेशनशिप को लेकर कयास लगा रहे हैं.
Shraddha Kapoor: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी (Rahul Mody) के साथ रिलेशनशिप की खबरों में बनी हुई हैं. हाल ही में जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशि में श्रद्धा और राहुल को एक साथ देखा गया. इसके बाद से ही दोनों के बीच रिलेशनलशिप को लेकर खबरें चल रही हैं. अब श्रद्धा कपूर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने 'R' का नेकलेस पहना है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स श्रद्धा और राहुल के रिलेशनशिप पर कयास लगा रहे हैं.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्होंने पर्पल रंग का नाइट सूट पहना हुआ है. इस नाइट सूट पर स्टारफिश, कॉन्च शेल प्रिंट किए हुए हैं, वह लेटी हुई हैं और गले में पहने हुए 'R' वाले नेकलेस को फ्लॉन्ट कर रही हैं. हर तस्वीर में श्रद्धा अलग-अलग एक्सप्रेशन दे रही हैं. श्रद्धा की इन्हीं तस्वीरों पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी लव लाइफ के बारे में कयास लगा रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ''कुछ नहीं व्रो श्रंडे है तो कुछ नहीं कर रहे.'' श्रद्धा कपूर के इस इंस्टाग्राम पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ''ये R नाम के लॉकेट का क्या रहस्य है जीजी.'' वहीं एक अन्य ने लिखा, ''आपका नेकलेस हाहाहाहा.'' एक फैन ने लिखा, ''ये R से राहुल मोदी कंफर्म समझें?''
Preity Zinta: सफेद कुर्ता, लाल दुपट्टा...डिंपल गर्ल के IPL लुक ने मचाया है इंटरनेट पर हाय-तौबा
श्रद्धा और राहुल के रिश्ते को लेकर चल रहीं खबरें
बता दें कि कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक सूत्र के हवाले से श्रद्धा और राहुल के रिलेशनशिप के बारे में लिखा गया था. सूत्र ने बताया था, ''वह एक-साथ तस्वीरें आने से नहीं घबरा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे. वे दोनों अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं और अपने रिश्ते को सुर्खियों से दूर रखना चाहते हैं.''