The Perfect Couple Ishaan khatter Nicole Kidman: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भाई और एक्टर ईशान खट्टर ने वैसे तो 2005 में बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था लेकिन मेन लीड की तरह एक्टर पहली बार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ फिल्म 'धडक' (Dhadak) में नजर आए थे. एक बेहतरीन एक्टर होने के बावजूद ईशान की फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही हैं लेकिन वो लगातार काम कर रहे हैं. बता दें कि कुछ देर पहले ही ईशान ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया है कि वो नेटफ्लिक्स के एक बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट का कास्टिंग अनाउंसमेंट पोस्ट शेयर करके ईशान ने इसके डिटेल्स सबके साथ शेयर किये हैं. बता दें कि ईशान के साथ इस सीरीज में एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस काम कर रही हैं. आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक्टर हॉलीवुड में करने जा रहा है धांसू एंट्री


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, ईशान खट्टर जल्द हॉलिवुड के एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. ईशान ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर बताया है कि वो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड सीरीज 'द परफेक्ट कपल' (The Perfect Couple) में नजर आने वाले हैं. यह शो दरअसल एलिन हिल्डरब्रैंड (Elin Hilderbrand) की नॉवल 'द परफेक्ट कपल' का अडैप्टेशन है. 



इस बड़ी एक्ट्रेस के साथ आएगा नजर 


आप यहां देख सकते हैं कि ईशान ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें इस सीरीज के बाकी कास्ट मेम्बर्स के भी नाम हैं. ईशान के साथ इस सीरीज में दिग्गज एक्ट्रेस निकोल किडमैन (Nicole Kidman) अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. ईशान 'द परफेक्ट कपल' में 'शूटर डिवल' (Shooter Dival) का किरदार निभाने वाले हैं जो मेन लीड यानी दूल्हे का बेस्ट फ्रेंड है. दिया मिर्जा, मीरा राजपूत, शायनी गुप्ता और अरमान मालिक समेत कई लोगों ने ईशान को बधाई दी है.   


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे