Anil Kapoor Jackie Shroff Fight: अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बीच ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह बहुत अच्छी दोस्ती है. लेकिन एक्टर होने के नाते उन्हें अक्सर फाइट सीन का हिस्सा बनना पड़ता था. कभी-कभी, दोनों ऐसे सीन्स में इतने डूब जाते थे कि वे रियल में लड़ने लगते थे. ऐसी ही एक घटना राजीव राय की फिल्म 'युद्ध' के सेट पर घटी. युद्ध बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म में टीना मुनीम, प्राण, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण गोविल भी अहम भूमिकाओं में थे. रियल लाइफ में जैकी से बड़े होने के बावजूद अनिल कपूर ने हमेशा जैकी के छोटे भाई की भूमिका निभाई. फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक-दूसरे से जमकर लड़ाई भी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रिप्ट में एक फाइट सीन था, जिसमें जैकी श्रॉफ को अनिल कपूर को टेबल पर पटकना था. उन्होंने सीन तो शूट कर लिया, लेकिन डायरेक्टर संतुष्ट नहीं हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल तुरंत समझ गए कि राजीव राय क्या चाहते हैं. उन्होंने इस सीन को दोबारा शूट किया, लेकिन फिल्म निर्माता फिर भी खुश नहीं हुए. दरअसल, अनिल कपूर ने यह भी बताया कि टीना और जैकी श्रॉफ उस सीन के लिए तैयार नहीं लग रहे थे, जिसकी वजह से दिक्कत आ रही थी. ऐसे में अनिल उन पर चिल्ला पड़े. उन्हें चिल्लाता देख जैकी श्रॉफ ने तुरंत अनिल कपूर का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें टेबल पर धक्का दे दिया, जैसा कि सीन में करना जरूरी था. इससे पहले कि अनिल कपूर कोई प्रतिक्रिया दे पाते, सेट पर मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. इस फाइट सीन को फिल्म में एड कर लिया गया. बाद में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और आपस में मामला सुलझा लिया.


विधु विनोद चोपड़ा की हिट फिल्म परिंदा में भी ऐसी ही घटना घटी थी. एक सीन में जैकी श्रॉफ को अनिल कपूर को थप्पड़ मारना था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी ने परफेक्ट शॉट देने के लिए अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ मारे थे. बता दें कि दोनों ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें राम लखन, त्रिमूर्ति, रूप की रानी चोरों का राजा, कर्मा, 1942: ए लव स्टोरी, लज्जा और शूटआउट एट वडाला समेत कई अन्य फिल्में शामिल हैं.