Jacqueline Fernandez Hearing: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट में रद्द करने की मांग की है, जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना विरोध जताया है. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानते हुए भी उससे महंगे-महंगे गिफ्ट्स लेती रहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा ईडी का यह भी कहना है कि मामले को रद्द करने की याचिका निचली अदालत में चल रही कार्यवाही रोकने की कोशिश कर रही हैं. ED का यह साफ तौर पर कहना है कि एक्ट्रेस की इस याचिका से कोर्ट की सुनवाई में बाधा डालने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, जैकलीन की अर्ज़ी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है. 



ठग सुकेश को लिखता है लेटर 


सुकेश चंद्रशेखर काफी लंबे समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, जहां से वो लगातार जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखता रहता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. बता दें, महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है, जिसमें जैकलीन का भी नाम सामने आया था. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय कई बार एक्ट्रेस से पूछताछ कर चुकी है.