Janhvi Kapoor Supports Nayanthara: साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में इसका प्रीमियर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ है. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की लाइफ के खास पलों के साथ-साथ करियर की अचीवमेंट्स और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चुनौतियों को दिखाया गया है. हालांकि, इसको लेकर उनके और सुपरस्टार धनुष के बीच विवाद चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये विवाद तब शुरू हुआ जब धनुष ने नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में बिना इजाजत के उनकी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कुछ गाने और सीन दिखाने का आरोप लगाया. धनुष ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा और कानूनी नोटिस भी था, जिसके बाद इसी बीच नयनतारा ने धनुष के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा था, जिसके जवाब में धनुष के वकील ने एक बयान जारी किया था, जिसमें नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे के अंदर इसको हटाने का अल्टीमेटम दिया था. 



नयनतारा के सपोर्ट में आगे आईं जान्हवी


जब नयनतारा ने धनुष के नाम पर ओपन लेटर लिखा था तब साउथ की कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने उनका सपोर्ट किया था. वहीं, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी उनके सपोर्ट में आगे आई और एक्ट्रेस को 'स्ट्रांग वुमन' बताया. हाल ही में जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक महिला को खुद को मजबूत बनते हुए देखना, इससे ज्यादा प्रेरणादायक और कुछ नहीं हो सकता'. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. 


'तारक मेहता..' के 'जेठालाल' ने पकड़ लिया था असित मोदी का कॉलर? सच आया सामने; एक्टर बोले- 'मैं बस चारों तरफ से..'



नयनतारा ने लिखा था ओपन लेटर 


अपने ओपन लेटर में 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा ने धनुष पर आरोप लगाया कि वे उन एक्टर्स से जलते हैं जो अपने काम और मेहनत से सफलता हासिल करते हैं, न कि इंडस्ट्री के रिश्तों के जरिए. नयनतारा ने उन्हें एक 'छोटे दिल वाला आदमी' बताते हुए ये दावा किया कि धनुष उनके और उनके पति, निर्देशक विग्नेश शिवन के खिलाफ पर्सनली दुश्मनी रखते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि धनुष की जो पॉजिटिव और दोस्ती वाली इमेज है वो उनकी असली पहचान से मेल नहीं खाती. नयनतारा ने उन्हें सबसे सामने अपनी असली पहचाना दिखाने को कहा.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.