बहन खुशी को इस एक्टर के साथ देखना चाहती हैं जान्हवी कपूर, वजह का भी किया खुलासा
Koffee with Karan 8: जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हाल ही में करण जौहर के चैट शो `कॉफी विद करण 8` के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दीं. शो में बातचीत के दौरान दोनों बहनें ने अपनी प्राइवेट और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. इसी दौरान जान्हवी ने अपनी बहन खुशी को इस एक्टर के साथ सेट होने के बारे में बात भी की.
Koffee with Karan 8: जान्हवी कपूर आसानी से बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने हाल ही में जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से अभिनय की शुरुआत की. दोनों बहनें करण जौहर (Karan Johar) के लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंची और कई सारी बातें की. शो के दौरान जान्हवी ने कहा कि वह खुशी को 'द आर्चीज' के को स्टार वेदांग रैना के साथ सेट करना चाहेंगी.
'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड (Koffee with Karan 8) में जान्हवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ पहुंचीं. रैपिड-फायर राउंड के दौरान करण ने बवाल एक्ट्रेस से पूछा, "यदि आप खुशी को किसी फिल्म से जुड़े शख्स के साथ सेट करना चाहेंगी तो वह कौन होगा?" जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने वेदांग रैना कहकर जवाब दिया. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. जान्हवी कपूर ने कहा, ''वेदांग प्यारा है. वे क्यूट हैं. वे प्यारे लगते हैं. उसके पास अच्छी वाइब हैं.'' इस दौरान खुशी अपनी बहन के जवाब पर मुस्कुराती और सिर हिलाती नजर आईं.
खुशी ने वेदांग के साथ डेटिंग की खबर को बताया था झूठ
इससे पहले शो के दौरान करण जौहर ने खुशी से पूछा था कि क्या इस खबर में कोई सच्चाई है कि वह 'द आर्चीज' के अपने को-स्टार को डेट कर रही हैं. उन्होंने कहा, "झूठा. मैं झूठ कहती हूं, यह सच नहीं है." बाद में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' का उदाहरण देते हुए कहा, "आप ओम शांति ओम के उस सीन को जानते हैं, जहां लोगों की एक कतार है जो कह रही है, 'ओम और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं'."
वेदांग रैना ने भी किया था डेटिंग की खबरों से इनकार
बता दें कि इससे पहले वेदांग रैना ने टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में कहा की वह खुशी के साथ एक मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं. वेदांग रैना ने कहा था, ''खुशी और मैं कई स्तरों पर जुड़े हुए हैं. म्यूजिक में हमारी रुचि एक जैसी थी. खुशी और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं. मेरा उसके साथ बहुत मजबूत रिश्ता है. हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं और हम कई चीजों से जुड़े हुए हैं. मैं अभी सिंगल हूं. जब समय सही होगा, उम्मीद है कि स्थिति बदल जाएगी.''
खुशी के परिवार के साथ दिखे वेदांग रैना
'कॉफी विद करण' के इस एपिसोड के टेलीकास्ट से पहले वेदांग रैना को खुशी कपूर के साथ देखा गया था. वेदांग को मुंबई में एक एयरपोर्ट पर खुशी, जान्हवी कपूर, बोनी कपूर और शिखर पहाड़िया के साथ देखा गया था.