Javed Akhtar On Marriage: मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर, हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक और गीतकार हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में और यादगार गाने दिए हैं. एक दौर ऐसा भी था जब सलीम-जावेद की जोड़ी का बोलबाला था और उन्होंने साथ मिलकर कई सफल फिल्में दी थीं. जावेद अख्तर न केवल अपनी फिल्मों और गानों के लिए, बल्कि अपने बेबाक बयानों की वजह से भी चर्चा और विवादों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने शादी पर अपनी राय रखी है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने शादी को बेकार चीज बताते हुए शबाना आजमी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि वे दोस्त हैं. जावेद अख्तर ने शादी को ऐसा संस्थान बताया, जिसने लोगों की ज़िंदगी मुश्किल बना दी. उनके इस बयान ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. हाल ही में, जावेद अख्तर बरखा दत्त के मोजो स्टोरी शो में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने शादी को लेकर भी बड़ा बयान दिया और सुर्खियों में आ गए. साथ ही उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है. 



जावेद ने शबाना संग बताया दोस्ती का रिश्ता


इस दौरान जावेद अख्तर ने अपने और शबाना आजमी के रिश्ते पर कहा कि उनकी शादी आसान नहीं थी, लेकिन वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. उनका मानना है कि एक अच्छी शादी की नींव दोस्ती पर टिकी होती है. अगर आप दोस्त हैं, तभी शादी मजबूत हो सकती है. जावेद अख्तर शादी पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'शादी-विवाह बेकार की चीज है. ये एक बहुत पुरानी परंपरा है. ये ऐसा पत्थर है जिसे सदियों से पहाड़ों से नीचे ढकेला जा रहा है और इस प्रक्रिया में इसने बहुत सारा कचरा, गंदगी और फालतू चीजें अपने साथ जोड़ ली हैं'. 


गर्लफ्रेंड अलेखा संग शादी कर रहे Ex-बॉयफ्रेंड, तारा सुतारिया ने कसा तंज; पोस्ट शेयर कर लिखा- 'कर्मा इज ए..'



शादी और रिलेशनशिप पर बोले जावेद अख्तर


जावेद अख्तर ने शादी को लेबल से ज्यादा आपसी समझ और दोस्ती का रिश्ता बताया. उनके मुताबिक, पति-पत्नी जैसे शब्दों के अलग-अलग मायने हो सकते हैं, लेकिन असल में ये दो लोगों के बीच सम्मान और समझदारी का सवाल है. उनका मानना है कि चाहे इंसान किसी भी जेंडर के हों, उनके खुश रहने के लिए आपसी इज्जत, विचारों का मेल और एक-दूसरे को स्पेस देना जरूरी है. शादी का असली मतलब एक-दूसरे को समझना और दोस्त जैसा रिश्ता बनाना है. उन्होंने कहा कि रिश्ते में दोनों को अपने सपने और इच्छाओं का पूरा हक होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि प्यार में सम्मान होना जरूरी है और एक स्वतंत्र महिला के साथ रहना उतना आसान नहीं होता.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.