मुंबई: गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा कि अपने ‘हाई प्रोफाइल’ मिजाज के कारण हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री जांच के दायरे में है और उसे इसकी 'कीमत' चुकानी पड़ती है. जावेद अख्तर का यह बयान ऐसे समय आया है जब क्रूज शिप से ड्रग केस में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी को लेकर बॉलीवुड और इसके सेलिब्रेटी की लाइफस्टाइल चर्चा में है.


'हाई प्रोफाइल पर कीचड़ उछालने में मजा आता है'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर आवाज उठाने वाले ऐसे कई लोग हैं, जिनका मानना है कि आर्यन खान (Aryan Khan) के खिलाफ यह मामला सिर्फ फिल्मी जगत को निशाना बनाने के उद्देश्य से दर्ज किया गया है. यह पूछने पर कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, अख्तर ने पत्रकारों से कहा, ‘फिल्मी इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने के नाते यह कीमत चुकानी पड़ती है. जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं तो, लोगों को आपको नीचे गिराने और आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है. अगर आपको कोई नहीं जानता, तो आप पर पत्थर उछालने का किसी के पास वक्त नहीं है?’


यह भी पढ़ें: जेल में मिला जीवन का ज्ञान तो होश में आ गए Aryan Khan, किया बड़ा वादा


मुंद्रा पोर्ट ड्रग बरामदी के सहारे निशाना


अल्मस विरानी और श्वेता समोता की किताब ‘चेंजमेकर्स’ के विमोचन पर जावेद अख्तर ने ये बातें कहीं. आर्यन खान (23) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तीन अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज से गिरफ्तार किया था. नाम लिए बगैर अख्तर ने कहा कि सुपरस्टर के बेटे के मामले को एक बंदरगाह से ‘एक अरब डॉलर’ कीमत की ड्रग बरामदगी मामले के मुकाबले ज्यादा तव्वजो मिली. वह गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा पोर्ट से 2,988 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने की तरफ इशारा कर रहे थे. यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि शाहरुख खान और आर्यन खान को निशाना बनाया जा रहा है, अख्तर ने चुप्पी साध ली.


LIVE TV