Jaya Bachchan Video: जया बच्चन का एक और वीडियो वायरल, इस बार अपने घर के बाहर फोटोग्राफरों को फटकार लगाती आईं नजर
Amitabh Bachchan House Video: मीडिया फोटोग्राफरों द्वारा अपनी तस्वीरें खींचने पर नाराज होने वालीं जया बच्चन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह दिवाली का है. कुछ फोटाग्राफर बच्चन बंगले के बाहर इकट्ठा थे कि किसी तरह अंदर की फोटो खींच सकें. मगर तभी जया बच्चन बाहर आईं और उन्हें फटकार लगाते हुए ‘घुसपैठिया’ कहा. देखिए वीडियो...
Diwali Video Of Jaya Bachchan: अभिनेत्री-राजनेता जया बच्चन का एक नया वीडियो सुर्खियों में हैं. इसमें एक बार फिर जया बच्चन को फोटोग्राफरों पर नाराज होते हुए देखा सकता है. यह वीडियो अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित जुहू के बंगले जलसा के बाहर का है. बताया जा रहा है कि यह दीवाली की शाम का वीडियो है, जिसमें जया बच्चन उन फोटोग्राफरों पर नाराज होती दिख रही हैं, जो उनके घर के बाहर खड़े होकर तस्वींरे खींच रहे थे. उल्लखनीय है कि मेगा-स्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पैपराजी कल्चर को सख्त नापसंद करती हैं, जिसमें फोटोग्राफर लोगों की इच्छा या इजाजत के बगैर उनकी तस्वीरें खींचने लगते हैं. जया को कई बार पैपराजी फोटोग्राफरों को डांट लगाते हुए देखा गया है कि उन्हें किसी की जिंदगी में दखल देने का कोई हक नहीं है. जया कहती हैं कि सितारों की भी निजी जिंदगी है और एक सीमा के बाद किसी को उसमें ताकझांक नहीं करनी चाहिए. हालांकि कई लोग जया के इस कदम को गलत बताते हुए उनकी आलोचना करते हैं, लेकिन कई लोगों का मनाना है कि वह ठीक हैं.
सिक्योरिटी से बहस
ताजा मामला दिवाली पर बच्चन परिवार के बंगले के बाहर का है. इस वीडियो में जया बच्चन बंगले के बाहर निकलकर फोटोग्राफरों को डांट रही हैं. बताया जाता है कि ये फोटोग्राफर दिवाली के दिन बच्चन बंगले के सामने इकट्ठा थे और किसी तरह से अंदर की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहे थे. बंगले के सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें लगातार रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फोटोग्राफरों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा था. पैपराजी हर हाल में बंगले के अंदर की तैयारियों और जश्न की तस्वीर लेना चाहते थे. बताया जाता है इस मामले में उनकी सिक्योरिटी वालों से बहस भी हुई. सिक्योरिटी गार्ड्स ने कुछ फोटोग्राफरों को धक्का भी दिया.
बाहर आईं जया
इसी दौरान जया बच्चन बाहर निकल आईं. इस वीडियो में जया को फोटोग्राफरों को डांटते हुए देखा जा सकता है. उनकी डांट सुनने के बाद कुछ फोटोग्राफर उस जगह से पीछे खिसक गई. उन्हें डांटते हुए जया इतनी नाराज थीं कि अंग्रेजी में उन्होंने इन पैपराजियों को ‘इंट्रूडर’ कहा. इंट्रूडर का अर्थ घुसपैठिया होता है. जो बिना किसी की इजाजत के कहीं घुसना चाहता है या घुस जाता है. जया का यह वीडियो सामने आने के बाद लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर