रणबीर कपूर 'एनिमल' फिल्म की वजह से लगातार छाए हुए हैं. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने दुनियाभर में दबाकर कमाई की. अब गुरुवार रात को एक इवेंट में रणबीर कपूर नजर आए. उनके साथ जितेंद्र भी दिखे जो 'एनिमल' के लिए रणबीर की जमकर तारीफ करते दिखते हैं. वह एक्टर को गले लगा लेते हैं और ऋषि कपूर के लाडले को अप्रीशिएट करते हैं. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि वाकई बहुत प्यारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को एक इवेंट में रणबीर कपूर को अपार सफलता के लिए सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड को उन्हें जितेंद्र ने  ही सौंपा. अवॉर्ड नाइट में जितेंद्र ने ऋषि कपूर के लाडले की जमकर तारीफ की. फिर इवेंट से निकलते वक्त भी वह दोबारा रणबीर से मिले और उनके गले लगाकर जूमने लगे.



जितेंद्र ने रणबीर कपूर से क्या कहा
इवेंट में जितेंद्र ने कहा, 'जब से मुझे पता चला है कि रणबीर कपूर को अवॉर्ड मैं देने वाला हूं, तबसे ये सोच रहा हूं कि मैं आखिर क्या कहूंगा. मेरे बच्चों और वाइफ ने भी मुझे इस  बारे में बताया. अब जब बोलने का वक्त आ गया है तो मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं बहुथ खुश हूं. मेरे दोस्त, मेरे बेस्ट फ्रेंड और क्लोज फ्रेंड और मेरे सबकुछ ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के लिए. आज वह जो कुछ है अपनी मेहनत के दम पर है. मुझे बहुत गर्व है.'


जितेंद्र और रणबीर कपूर का वायरल हुआ वीडियो
रणबीर कपूर और जितेंद्र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं. एक्टर खुद जितेंद्र को गाड़ी तक बैठाते हैं. लगातार जितेंद्र इस दौरान 'एनिमल' स्टार की तारीफ कर रहे होते हैं. वीडियो को देख फैंस भी खूब खुश हो रहे हैं.