अब तय समय से पहले ही थियेटर में धमाल मचाएगी `देवरा`, जूनियर एनटीआर ने फैंस को दिया बिग सरप्राइज
Jr NTR Upcoming Film Devara: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म `देवरा` को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. फिल्म की जारी डेट में एक बाद फिर बड़ा बदलाव किया गया है. हालांकि, इस बड़े बदलाव से फैंस काफी खुश हैं.
Jr NTR Upcoming Film Devara OUT Date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर काफी समय से अपनी इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'देवरा' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. जहां एक और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब पता चला है कि फिल्म निर्माताओं ने इसकी रिलीज को टाल दिया है. गुरुवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा की और नई तारीख बताई.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम में 'देवरा' का एक पोस्टर जारी किया है, जिसके साथ फिल्म की नई तारीख का ऐलान किया गया है, जो फैंस का दिल खुश कर देगी. पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है, जिसके बाद अब फिल्म तय समय से पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब फिल्म एक महीना पहले यानी 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसने फैंस को सच में खुश कर दिया है.
27 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही 'देवरा'
तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम में 'देवरा' का एक पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एनटीआर जूनियर - सैफ अली खान - जान्हवी कपूर: 'देवरा' जल्दी आएगी: 27 सितंबर... #देवरा पार्ट 1 - अब 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. [फिल्म को पहले 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की योजना थी]. #कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित, #देवरा दो भागों में रिलीज होगी. #जूनियरएनटीआर #एनटीआर30 #देवराऑनसितम्बर 27'. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस
कोस्टल लेंड पर आधारित 'देवरा' का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है, जिसके जरिए जान्हवी कपूर अपना साउथ डेब्यू देने जा रही हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. जान्हवी पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ काम करने जा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान का भी अहम किरदार है और राम्या कृष्णा भी नजर आएंगी. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें, ये फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.