Nysa Trolled for Stammering Struggling with Hindi: अजय देवगन और काजोल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से हैं और इनकी जोड़ी को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं. काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा युग (Yug Devgn) तो काफी छोटा है लेकिन बेटी निसा देवगन (Nysa Devgn) अब बड़ी हो गई है और उन्हें अक्सर मुंबई की पार्टियों में स्पॉट किया गया है. निसा को जब-जब पार्टियों में देखा गया है,  वो अपने लुक या फिर किसी न किसी हरकत की वजह से ट्रोल हुई हैं. हाल ही में निसा को एक बार फिर स्पॉट किया गया; इस बार किसी पार्टी के लिए नहीं बल्कि एक पब्लिक इवेंट के लिए जहां वो फिर ट्रोल हुई हैं. निसा को क्यों ट्रोल किया गया, आइए जानते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kajol की लाडली Nysa पब्लिक इवेंट में आईं नजर



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजोल और अजय देवगन (Kajol Ajay Devgn) की बेटी निसा देवगन को हाल ही में मुंबई के अहमदनगर एरिया में देखा गया. निसा वहां एक इवेंट के लिए पहुंची थीं जो अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए खास रखा गया था. इस इवेंट में निसा ने पीले रंग का एक सूट पहना हुआ था और एक बिंदी ही लगा रखी थी. निसा का ये अवतार लोगों को काफी पसंद आया लेकिन फिर भी उन्हें ट्रोल किया गया है. 



कपड़े नहीं इस बात पर ट्रोल हुईं निसा 


निसा देवगन इस इवेंट में अपने कपड़ों के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से ट्रोल हुईं. एक वीडियो में निसा बच्चों से बात कर रही हैं और उनकी टूटी-फूटी हिन्दी सुनकर लोग दंग रह गए! लोगों ने स्टारकिड को बहुत ट्रोल किया कि उन्हें न ह हिन्दी बोलनी आई है और वो खुद तैयार भी होकर नहीं आई हैं कि उन्हें इवेंट में क्या बोलना होगा. स्पीच में निसा हकलाती भी नजर आ रही हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे