प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2989 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया. मेकर्स ने अब कल्कि की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है. महज कुछ ही दिन बाद आप घर बैठे इस सुपरहिट फिल्म को देख सकेंगे. मालूम हो, 'कल्कि 2989 AD' को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है तो इसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कल्कि 2989 AD' के प्रोड्यूसर में प्रियंका दत्त, सी. असवानी दत्त और स्वप्ना दत्त के द्वार वैजयंती मूवीज है जिसने इस मेगा बजट फिल्म को बनाया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म की कहानी हो या वीएफएक्स सबकुछ दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब ओटीटी पर भी एक बार फिर दर्शक इसका लुत्फ उठा सकते हैं.


'कल्कि 2989 AD' ओटीटी रिलीज डेट और पेच



'कल्कि 2989 AD' की ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो ये अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी. 22 अगस्त से स्ट्रीमिंग के लिए ये उपलब्ध रहेगी. लेकिन पेच ये है कि अभी ये फिल्म तेलुगु में देखी जाएगी. तमिल, कन्नड़, और मलयालम डब के साथ, अंग्रेजी सब टाइटल्स भी होंगे. यानी ये कि हिंदी ऑडियंस को अभी इंतजार करना होगा.


कल्कि यूनिवर्स
'कल्कि 2989 AD' टाइटल का मतलब ये है कि यह साल 2898 AD में सेट, एक ऐसी दुनिया है, जहां दुनिया खत्म हो चुकी है और अंधकार का बोलबाला है. यह फिल्म कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है.



TMKOC Show: यूट्यूब पर बनाए जा रहे थे अश्लील वीडियो, छापे जा रहे थे 'जेठालाल' के नाम पर नोट, अब आया कोर्ट का फैसला


 


मालूम हो, 'कल्कि 2989 AD' को बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे हो चुके हैं. इन दिनों इसने ताबड़तोड़ बिजनेस किया है. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 49 दिनों में देश में 645.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है तो वर्ल्डवाइड 1041 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट का तमगा हासिल किया.