`मेरा पूरा परिवार शोक में है....`, कंगना रनौत की नानी का निधन, 100 साल थी उम्र
मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की नानी का निधन हो गया है. कंगना ने नानी को लेकर बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपना कमरा साफ कर रही थीं और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया.
मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर से दुखद खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है. शुक्रवार की रात ये दुखद घटना हुई. खुद एक्ट्रेस ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया. उन्होंने अपनी नानी से जुड़ी यादें भी ताजा की. मालूम हो, कंगना रनौत की जल्द ही इमरजेंसी फिल्म आने वाली है जिसे सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है. जल्द ही वह इसकी रिलीज डेट का ऐलान करेंगी.
इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने यादों के पिटारे से नानी की कई तस्वीरें साझा की. जहां एक फोटो में दोनों खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत ने बैंगनी रंग का सूट पहना है तो नानी ने हल्के सफेद रंग का. एक अन्य फोटो में उनकी नानी बिस्तर में बीमार अवस्था में लेटी हुई दिख रही हैं तो कंगना उनके माथे पर चूमती नजर आ रही हैं.
क्या हुआ था कंगना रनौत की नानी को
कंगना ने नानी को लेकर बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपना कमरा साफ कर रही थीं और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया. इसके बाद वह बिस्तर में पड़ गईं. वह जीवन भर काफी मजबूत महिला रही हैं और सबके लिए प्रेरणा देने वाली भी.
कंगना रनौत ने नानी को किया याद
कंगना रनौत ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर का देहांत हुआ. पूरा परिवार शोक में है. कृपया उनकी शांति के लिए प्रार्थना करें.' वहीं एक ओर नोट उन्होंने लिखा. वह कहती हैं, ''मेरी नानी बहुत ही शानदार महिला रही हैं. उनके पांच बच्चे हैं. नाना जी और उनके पास बहुत सीमित चीजें थीं लेकिन उन्होंने फिर भी सब बच्चों को अच्छे संस्थानों से अच्छी पढ़ाई करवाई. उन्होंने अपनी बेटियों की तब तक शादी नहीं करवाई जब तक वह अपने पैरों पर खड़ी न हो गई हों. उनकी बेटियों की भी सरकारी नौकरी थी. उनके पांचों बच्चों का काफी अच्छा करियर था. वह अपने बच्चों के करियर पर खूब गर्व करती थीं.''
100 साल से ज्यादा की उम्र
कंगना रनौत लिखती हैं, 'हम अपनी नानी के बहुत अभारी हैं. वह 5 फीट 8 इंच लंबी हुआ करती थीं. एक पहाड़ी महिला कि इतनी हाइट बहुत कम ही होती है. वह 100 साल से ज्यादा की होने के बावजूद अपना सारा काम खुद ही करती थीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.